Kanpur News In Hindi
झांसी हाईवे किनारे खेत पर मिला अज्ञात युवक का शव
संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोतवाली के बढ़ौली गांव के पास झांसी हाईवे के किनारे खेत में मंगलवार को 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला.कोतवाल राजेश कुमार सिंह, पुखरायां चौकी इंचार्ज विकल्प चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.कोतवाली के बढ़ौली गांव के पास हाईवे के किनारे प्रेमा कटियार महाविद्यालय से कुछ दूर पर खेत में शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ लग गई.
कानपुर फर्जी सिम प्रकरण : मंदिर को ही बना रखा था साइबर ठगी का ठिकाना, डिस्ट्रीव्यूटरशिप की आड़ में कर रहे थे खेल
छह मोबाइल से कुछ ही महीनों में प्री एक्टिवेट हुए 11615 सिम डीसीपी के मुताबिक शानू से ठगी के मामले में जो सिम प्रयोग किया गया, उससे दोनों भाईयों ने करीब ढाई हजार सिम प्री एक्टिवेट करके बेचे.प्री एक्टीवेट सिम बेचने के आरोप में गिरफ्तार दोनों भाईयों ने मंदिर परिसर को ही साइबर ठगी का ठिकाना बनाया हुआ था.डीसीपी को मुताबिक दोनों भाई प्री एक्टिवेटेड सिम साइबर ठगों को तीन सौ से पांच रुपये के मुनाफे पर बेचते थे.
जिले में मिले 15 कोरोना संक्रमित, 11 हुए स्वस्थ
अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में एलटी जयहिद व विष्णु द्विवेदी की टीम ने कोरोना जांच हेतु 62 लोगों के और पुखरायां रेलवे स्टेशन में एलटी महेन्द्र प्रताप सिंह ने 13 लोगों के सैंपल लिए.मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में एलए राजबहादुर ने कोरोना जांच हेतु 74 लोगों के सैंपल लिए.अमरौधा व मलासा ब्लाक में मंगलवार को कोरोना जांच हेतु 149 लोगों के सैंपल लिए गए.
कांग्रेस की नीतियों को याद दिला मांग रहे समर्थन
घर के बाहर सुखराम सिंह मिले, बोले कि वोट तो हम तुमका ही दैबे, तुम परेशान न हो जनता बदलाव मांग रही है.साथी पुष्पेंद्र सिंह सेंगर कहते हैं कि भैया गांव से फोन आ रहे, कई जगह लोग एकत्र हैं.यहां पर गए तो घर के बाहर खाट पर धूप ले रहे राममूरत व राजेश मिले.
केंद्र पहुंच डीएम ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की ली जानकारी
अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान कर्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जिम्मेदार नागरिक है और सरकारी सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.कानपुर देहात : विधानसभा चुनाव में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम जेपी सिंह ने मंगलवार को अकबरपुर डिग्री कालेज का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें.
प्रेक्षक और डीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं
संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : प्रेक्षक व जिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ विधान सभा क्षेत्र रसूलाबाद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं.प्रेक्षक आरआर दामोर व डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने टीमों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण किया.प्रेक्षक ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया.
उरई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साढ़े सात सौ क्विंटल गांजा के साथ सात तस्कर गिरफ्तार, कई प्रांतों तक फैला रखा था नेटवर्क
पकड़े गए आरोपितों में प्रेमपाल निवासी देवीनगर असरौली थाना देहात कोतवाली, जनपद एटा, अरुण प्रताप सिंह निवासी तहसील के पीछे झांसी, जितेंद्र सिंह निवासी बम्हरौली थाना मोठ जनपद झांसी, राघव सिंह निवासी मोहल्ला फौजदरान थाना समथर जनपद झांसी, कन्हैया निवासी मोहल्ला पटेलनगर , कोतवाली उरई, शानू निवासी ओडवा, थाना ओडवा, जनपद गाजा पट्टी उड़ीसा, मार्कस निवासी ओडवा, थाना ओडवा जनपद गांजा पट्टी उड़ीसा शामिल हैं.शहर कोतवाली क्षेत्र में कोटरा रोड पर पुलिस ने गांजा से लदा एक ट्रक पड़ा, ट्रक में साढ़े सात सौ क्विंटल गांजा बरामद किया गया है.गांजा की खेप लेकर जा रहे ट्रक को पास कराने के लिए दो कारों से अंतराज्यीय गांजा तस्कर भी पीछे आ रहे थे.
हमीरपुर में दर्दनाक हादसा, बोलेरो ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, स्वजन ने लगाया जाम
राठ-उरई मार्ग स्थित महजौली मोड़ के पास स्कूल से गांव जा रही साइकिल सवार छात्रा को बोलेरो ने कुचल दिया.सूचना पर पहुंचे आक्रोशित स्वजन व ग्रामीणाें ने छात्रा का शव सड़क पर रखकर राठ-उरई मार्ग पर जाम लगा दिया.मौके पर राठ व सरीला सीओ व कई थानाें का फोर्स पहुंच गया.
प्रदेश को किसी बंगाली बैशाखी की जरूरत नहीं
हमें किसी बंगाली बैशाखी की जरूरत नहीं है.उन्होंने कहा कि यहां खेला न होबे बल्कि उनको ठेला होबे.यहां सभा में बोला कि पहली बार देखने में आ रहा कि कोई मुख्यमंत्री अपना प्रदेश छोड़कर दूसरे राज्य में गया है जहां उसकी पार्टी या विचारधारा नहीं है.
द ग्रैंड मास्टर शतरंज के सेमीफाइनल में पहुंची कानपुर की तान्या, गाजियाबाद की शुभी को दी शिकस्त
कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में खेले गए मुकाबले में चार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया.उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोट्र्स एसोसिएशन की ओर से खेली जा रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता सीरीज के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रदेश के चार खिलाड़ियों ने जगह बनाई.प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड के मुकाबले नौ और दस फरवरी को खेले जाएंगे.