इनसेट : हर रेंडमाइजेशन में कम होते जाएंगे कार्मिक चुनाव में 20399 कार्मिक की जरूरत पड़ेगी, लेकिन प्रथम रेंडमाइजेशन में लगभग 24 हजार कार्मिक लिए जाएंगे.पंचायत चुनाव में एक बूथ पर चार कर्मचारी लेंगे, ऐसे में 15 हजार 692 कार्मिक लगेंगे.कर्मचारी और अफसरों का डाटा जो फीड किया गया है, उसमें आवश्यक सेवाओं को अलग रखा गया है.
डीएम विशाल भारद्वाज ने योजनाओं के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने की जानकारी दी.शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, प्रोबेशन, कृषि व अन्य विभागों के कर्मियों और किसानों को सम्मानित किया गया.शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, पंचायतीराज, मनरेगा आदि के स्टॉल लगाए गए.
इसमें टिकैतनगर के अरसंडा गांव का पूर्व बैंकमित्र श्यामबाबू और दरियाबाद के मियागंज का जनसेवा केंद्र संचालक आकाश वर्मा शामिल है.इसके बाद जनसेवा केंद्र में उसका इस्तेमाल कर व खाते से रुपये निकाल लेते थे अथवा ट्रांसफर कर लेते थे.कई जिलों में इसी प्रकार पुलिस बनकर ठगी करने के आरोपितों में एक पूर्व बैंकमित्र और दूसरा जनसेवा केंद्र संचालक भी शामिल है.
किसान इंटर कॉलेज सरैंया राजा साहब से जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अवनीश कुमार ने छात्र शिवम मौर्या को तिरंगा और भारत स्काउट झंडा देकर रवाना किया.महमूदाबाद के सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज के छात्र शिवम मौर्य गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की 12500 फिट ऊंची केदारकंठ चोटी पर तिरंगा और स्काउट ध्वज फहराएंगे.यह दोनों ध्वज जब वह हाथों में लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए 26 जनवरी को लहराएगा तो जिले का नाम भी रोशन होगा.
निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह, महिला आरक्षी भारती, कोमल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे.सदर कोतवाली में पुलिस लांइस की निवासी छात्रा ज्योति यादव को एक दिन का प्रभारी बनाया गया.शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में ज्योति यादव को कोतवाली की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया.
वाहन स्वामियों को राहत देने, निजी संचालकों के मनमाने शुल्क से निजात व दलालों पर अंकुश लगाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में ही जनसेवा केंद्र खोला जाएगा.अब परिवहन विभाग की 24 ऑनलाइन सेवाओं के लिए आवेदकों को सिर्फ 20 रुपये शुल्क भरना पड़ेगा.प्रमुख सचिव परिवहन आयुक्त की ओर से देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के एआरटीओ कार्यालय में विभाग के अधीन जनसेवा केंद्र खोलने को मंजूरी दी गई है.
विकास भवन परिसर में रविवार को उप्र स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सहकारिता मंत्री ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.उन्होंने छोटी जोत के किसानों को औद्यानिक खेती के बारे में उद्यान निरीक्षक आरके वर्मा व उद्यान अधिकारी पारसनाथ से जानकारी ली.उन्होंने बहराइच को आकांक्षात्मक जिले की श्रेणी से बाहर लाने के लिए सभी से संकल्प लेने की अपील की.
डीएम ने उत्तर प्रदेश दिवस की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष यूपी दिवस की थीम आत्मनिर्भर प्रदेश महिला युवा किसान हैं.मिशन शक्ति का सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र यूपी दिवस के मौके पर कार्यक्रम स्थल पर मिशन शक्ति योजना के तहत एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया.यूपी के स्थापना दिवस पर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लें.
कहा कि देश में किशोरियों में एनीमिया की समस्या लगभग 60, जबकि देवीपाटन मंडल में यही एनीमिया का ग्राफ लगभग 75 फीसदी पहुंच गया है.विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि खानपान को बेहतर कर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है.यहां आबादी की एक चौथाई किशोरियों में 75 फीसद एनीमिया से ग्रस्त पाई गई हैं.
इतना ही नहीं बिना कोई अवकाश लिए उन्होंने तीन महीने तक बराबर रात-दिन एक करके कोरोना पीड़ितों की सेवा की.स्टोर की रखवाली के साथ-साथ वहां आने वाली गाड़ियों में दवा लदवाना, जगसड़ अस्पताल भेजवाना उनका काम था.शहर के मुहल्ला जोड़ी बंगला में रहने वाले 52 वर्षीय सत्यप्रकाश के परिवार में पत्नी और एक पुत्र हैं.
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला महाविद्यालय के प्रांगण से बेटियों के उत्थान व उनको सशक्त बनाने के संकल्प का शंखनाद किया गया.बेटियों के प्रदर्शन को बीएसए ने सराहा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर में प्रशिक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने छात्राओं को विभिन्न व्यायाम का प्रशिक्षण दिया.विधायक माधुरी वर्मा, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, विजय कुमार शुक्ल, विनय कुमार सिंह, रागिनी, शिल्पा मौजूद रहे.