वाराणसी ताजा समाचार
संतों को बताये कोरोना से बचाव के उपाय, मुमुक्षु भवन को किया सैनिटाइज
एनडीआरएफ़ की टीम ने कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया और उनके दैनिक जीवन में वैयक्तिक स्वच्छता आदि के बारे में समझाया. जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ ने सभी संन्यासी, साधु – संतों को हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया.11 एनडीआरएफ कमांडेड मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएएफ की टीमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं.इसलिए सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कोरोना बचाव के नियमों का उचित ढंग से पालन करें और प्रशासन को सहयोग करें.
Top 5 Varanasi News Of The Day 14 April 2021 : मंदिरों में दर्शन के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट जरूरी, प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक, वाराणसी कैंट स्टेशन पर आया दो कोविड रैक
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य से अपील की है कि वाराणसी आने से फिलहाल अवॉइड करें.यदि कोई जरूरी कार्य न हो तो आसपास के जनपदों से लोग वाराणसी न आएं और अपने घरों पर ही रहें.गत वर्ष लॉक डाउन की अवधि में राज्य सरकार की सहायता के लिए रेलवे ने आइसोलेशन कोच विकसित किया था.
पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों में प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक, स्टेशन की सीमाएं सील
रेलवे स्टेशन पर आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया है.इसके साथ ही वाराणसी मंडल के प्रामुख स्टेशनों की सीमाएं सील कर दी गई है, स्टेशनों में केवल एकल प्रेवश द्वार से कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल द्वारा स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे हैं .
वाराणसी कैंट स्टेशन पर आया दो कोविड रैक, आइसोलेशन कोच को व्यवस्थित करने की तैयारी
इसके मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यार्ड में धूल फांक रहे आइसोलेशन कोच को फिर से व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है.इसके तहत जंघई (भदोही) व लखनऊ में खड़े आइसोलेशन कोच को कैंट स्टेशन लाया गया.मच्छरदानी लगी है व एलईडी लाइट लगे हुए हैं. वाराणसी मंडल में 11 रैक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल ने रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 11 रैक तैयार किया है.
चंदौली में नहाते समय गंगा नदी में डूबा बालक, एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा खुर्द गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से एक आठ वर्षीय बालक डूब गया.जानकारी होने के कुछ देर बाद एनडीआरएफ के सदस्य भी पहुंच गए और बालक की तलाश करने लगे.उधर घटना की जानकारी हुई तो परिजन भी आनन फानन गंगा नदी के समीप पहुंच गए.
वाराणसी के बड़ागांव में पूर्व प्रधान हत्याकांड में आरोपित हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ा
माना जा रहा है कि सर्विलांस की मदद से वह पुलिस के हत्थे लग गया, उससे पूछताछ की जा रही है.बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर विजेंद्र कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव की ताबडतोड गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित हिस्ट्री शीटर अनिल यादव उर्फ भूसी यादव को पुलिस ने उठा लिया है.मृतक के चचेरे भाई जय प्रकाश यादव ने अपने ही गांव के हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव ऊर्फ भुसी यादव के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.
काशी विश्वनाथ मंदिर एवं संकटमोचन मंदिर में दर्शन के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव की टेस्ट रिपोर्ट जरूरी
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर में भी दर्शनार्थ आने वाले भक्तों का तीन दिन पूर्व का कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव होना चाहिए, अन्यथा उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस बाबत एडवायजरी जारी होने के बाद से ही लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण और इसकी भयावहता को लेकर चिंता होने लगी है. व्यवस्था संकटमोचन मंदिर में भी लागू संकटमोचन मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को तीन दिन पूर्व का कोरोना का आरटी पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि संकटमोचन मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले भक्तों का तीन दिन पूर्व का कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट निगेटिव होना चाहिए, अन्यथा उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जन सामान्य से अपील की है कि वाराणसी आने से फिलहाल अवॉइड करें.वाराणसी, जेएनएन. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एकमिश्नर ने कहा है कि जरूरी न हो तो वाराणसी न आएं.
जौनपुर में आजाद हिंद फौज के सिपाही बनारसी राम का निधन, राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ ऑनर
दो बेटे और एक बेटी का भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गए बनारसी राम किरतापुर गांव निवासी बनारसी राम आजाद हिंद फौज के सेनानी थे.जंगे आजादी के सिपाही और आजाद हिंद फौज में सिपाही रह चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनारसी राम (93) का बुधवार की रात जौनपुर के एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया.बनारसी जियावाड़ी स्थित आजाद हिंद फौज के सेंटर पहुंच गये.
वारणसी में कोरोना का प्रकोप जारी, मिले 1376 नए मरीज 3 ने गंवाई जान
वाराणसी में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है 24 घंटे में मिले 1376 नए केस तीन लोगों की जान कोरोना ने ली
वाराणसी में तबादले के बाद भी मलाईदार पदों पर डटे है कर्मचारी, डीएम के आदेश की कलेक्ट्रेट में अनदेखी
इसमे से कुछ ही नए पटल का कार्य संभाल रहे, वरना अधिकतर पुराने पटल पर डटे हुए हैं.अधिकारी भी यह जानते हैं कि नया कर्मचारी आएगा तो सिस्टल यानी कार्य समझने में कम से कम तीन महीने लगेंगे.जिलाधिकारी ने पिछले दिनों कलेक्ट्रेट में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियो को पटल बदला था.
विरोधियों को फंसाने के लिए अपने ही मजदूरों पर चलवाई गोली, एसएसपी की विवेचना से सच उजागर
इस मामले में उन्होंने मऊ में हुए मन्ना सिंह हत्याकांड के वादी हरेंद्र सिंह और रामचंद्र मौर्य हत्याकांड के वादी अशोक सिंह को नामजद फंसाया, किंतु जब तत्कालीन एसएसपी आजमगढ़ अनंतदेव तिवारी ने सर्विलांस की मदद से विवेचना की तो सच सामने आ गया.किंतु बलिया के अधिकारी द्वारा भी विवेचना में वही सत्य सामने आए, जो एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने उद्घाटित किए थे.नाराज सरकार ने एसएसपी को स्थानांतरित कर दिया और विवेचना बलिया भेज दी, वहां भी वही बात सामने आई.