वाराणसी ताजा समाचार
वाराणसी के चोलापुर में ठेकेदार हत्याकांड में पुलिस नहीं खोज पाई अभियुक्त को, कई पहलुओं की हो रही जांच
पुलिस ने जांच में गोली चलने की बात गलत पाई चोलापुर थाना क्षेत्र के अमरपट्टी गांव में बने मतदान केंद्र पर सोमवार देर शाम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच कहासुनी और नोकझोक के बीच गोली चलने की गलत सूचना पर चोलापुर पुलिस हलकान रही.चोलापुर क्षेत्र के सहडीह गांव निवासी ठेकेदार जय किशन सिंह उर्फ जैन हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं.पुलिस जांच कर रही है कि गोली इसी असलहे से मारी गई है या किसी अन्य से.
कोविड इलाज को लेकर वाराणसी में प्रशासनिक दावों की खुली पोल, राम कृष्ण मिशन अस्पताल में आक्सीजन खत्म
निजी कोविड अस्पताल मरीजों के स्वजनों से ले रहे हलफनामा अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना के 80 फीसद गंभीर मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ रही है.ऐसा ही हाल सोमवार को लक्सा स्थित कोविड हास्पिटल राम कृष्ण मिशन अस्पताल (कौड़िया अस्पताल) का रहा.कोरोना मरीजों की सहुलियत के लिए जिला प्रशासन ने छह सरकारी अस्पतालों सहित 20 से अधिक निजी हास्पिटल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर रखा है.
लाइन रिसर्च सेंटर में आज से शुरू होगी कोविड ओपीडी
कोविड-19 ओपीडी में मरीजों का कोरोना संक्रमण संग उन्हें हुई पहले की बीमारियों का भी इलाज कराया जा सकेगा.लाइफ-लाइन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर आज से कोविड-19 ओपीडी की शुरुआत करेगा.क्या है कोविड-19 ओपीडी कोरोना संक्रमण के कारण उन मरीजों को इलाज नहीं हो पा रहा था, जो दूसरी बीमारियाें से परेशान थे.
वाराणसी में विकास कार्य से जुड़े मजदूरों का कराना होगा स्वास्थ्य बीमा, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश
संजय राय ने बताया कि यदि किसी कोविड मरीज को रेमडेसिविर इंजेक्शन देना जरूरी है तो निजी कोविड हास्पिटल अपने यहां से ही उपलब्ध कराएं.स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरांग राठी ने कंपनी से संबंधित विकास कार्य करने वाली सभी कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की.इंजेक्शन जो आ भी रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सरकारी कोविड अस्पतालों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
Corona Vaccine in Varanasi : अब वैक्सीन का भी संकट, सिर्फ 826 को लगा टीका
कोविड-19 टीकाकरण महा-अभियान के तहत एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.इसके मद्देनजर सोमवार को सीमित केंद्रों पर केवल 11 सत्र आयोजित किए गए और सिर्फ 826 लाभार्थियों को टीका लगाया जा सका.इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों से टीका लगवाने की अपील की जा रही है.
वाराणसी में शवदाह गृह पर 24 घंटे कर्मचारियों की लगाई जाए ड्यूटी, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दिया निर्देश
नगर आयुक्त से कहा कि प्राकृतिक गैस शवदाह गृह पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि लाशों के अंत्येष्टि में कोई परेशानी न हो.सूबे के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने सोमवार को मेयर मृदुला जायसवाल व नगर आयुक्त गौरांग राठी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके नगरीय व्यवस्थाओं का हाल जाना.कहा मैं हूं आपका टोल फ्री न., आप मुझे कॉल करें I हर समस्या का समाधान मिलेगा I डा तिवारी न.
हैलो, मैं कोरोना संक्रमित बोल रहा हूं... नहीं हो रही अस्पतालों में भर्ती, वाराणसी में 275 ने किए नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय फोन
यहां आई कॉल ने 31 मामले अस्पताल में भर्ती के, 21 मामले ऑक्सीजन के,32 मामले रेमडेसीवीर इंजेक्शन के अभाव के आये.अस्पताल की भर्ती के सभी मामले सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर के प्रभारी विद्या भूषण को भेजे गए.अस्पताल में ऑक्सीजन न होने व जगह न होने के कारण मुझे भर्ती नहीं किया जा रहा.
तय मूल्य से अधिक लेने पर कार्रवाई
फिलहाल शहर के सरकारी एवं निजी सरकारी कोविड-19 अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की 1296 डोज की आपूर्ति कराई गई.सोमवार को आक्सीजन का उत्पादन बढ़कर 4000 लीटर तक पहुंच गया तो इसकी मांग भी 5000 लीटर से अधिक हो गई.कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भले ही ऑक्सीजन का उत्पादन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ रही है, लेकिन उसे कहीं ज्यादा मांग भी बढ़ती जा रही है.
चंदौली के लतीफशाह कुंड में नहाते समय डूबे मेडिकल के चार छात्र, दो को बचाया और दो लापता
चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बीयर कुंड में सोमवार की शाम बीएचयू में एमएस (मास्टर आफ सर्जरी) की पढ़ाई करने वाले दो छात्र डूब गए.कुंड में नहाते वक्त डूब चुके हैं कई लोग, सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम तलीफशाह बीयर कुंड में नहाते वक्त अब तक कई लोग डूब चुके हैं.उसे बचाने के लिए शिवम सैनी भी पानी में कूद पड़ा, कुछ ही देर में वह पानी में डूब गया.
वाराणसी में इलाज के अभाव में मां की गोद में बेटे ने तोड़ा दम, पांच बार गया बीएचयू फिर भी डाक्टर ने नहीं देखा
सोमवार को विनीत सिंह तबियत ज्यादा खराब हुई तो अपनी मां चंद्रकला सिंह के साथ इलाज के लिए बीएचयू आया था.सोमवार को तबियत ज्यादा खराब हुई तो अपनी मां चंद्रकला सिंह के साथ इलाज के लिए बीएचयू आया था.कोरोना से इलाज के अभाव में रोज मरीज मर रहे है लेकिन प्रशासन के कांन पर जरा सा भी जूं नहीं रेंग रही है.