इन कोर्स से भविष्य संवारने के लिए 12वी में बस पास होना भर काफी है

कुछ 1 -2 सुने-सुनाये कोर्सेज से अपने करियर का चुनाव मत करिये। एक्स्प्लोर करिये NYOOOZ के साथ ऐसे क्रिएटिव कोर्सेज जो आपके इनट्रेस्ट के भी हों और मार्केट में आपको अच्छी जॉब भी दिलवाये।

स्टूडेंट्स की टेंशन इतनी आसानी से खत्म नहीं होती पहले तो 12th के एग्जाम रिजल्ट की चिंता फिर रिजल्ट आने के बाद क्या कोर्स करें उसकी चिंता और उससे भी बड़ी चिंता उन स्टूडेंट्स को होती है जिनके मार्क्स कम आते हैं और जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं वो आपको नहीं मिल पाता तो घबराने की ज़रूरत नहीं हैं। आज वक्त बढ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है और  उतनी ही तेज़ी से नए कोर्स भी आ रहे हैं।  ये कोर्सेस ना सिर्फ इंट्रेस्टिंग हैं बल्कि ये आपके 12th मार्क्स पर डिपेंड भी नहीं करते।

NYOOOZ आपके लिए ऐसे ही कुछ कोर्सेस ढूंढ के लाया है, जो आपकी क्रिएटिविटी को बाहर भी लाएगा और आपको 12th के परसेंटेज पर निर्भर भी नहीं होना पड़ेगा:

 Career in Photography

 

इस कोर्स से आप एक कदम प्रोफेशनल फोटोग्राफी की ओर बढ़ा सकते हैं।  इसके बाद आप एक प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर, फैशन फोटोग्राफर या वाइल्ड-लाइफ फोटोग्राफर भी बन सकते हैं |

फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए आप ये कोर्सेज चुन सकते हैं।

• Diploma in Professional Photojournalism

• BFA Photography

 • BSc Film & Photography etc.

 Career in Hospitality

भारत टूरिस्ट के लिए बहुत ही लोकप्रिय देश है, यहाँ दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं, इस कारण हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में हमेशा जॉब ऑप्शंस होते हैं।  ये कोर्स करने के बाद एयरलाइन या होटल में होस्टेस, शेफ या फ्रंट डेस्क मैनेजर्स जैसी आकर्षक जॉब कर सकते हैं।

 इस कोर्स के लिए यह प्रमुख डिग्री कोर्सेज हैं :

 • BA/BA (Hons) Hotel Management

• BA (Hons) Culinary Arts

 • Bachelor’s of Hotel Management(BHM) etc.

 Career in Performing Arts

 

यह कोर्स उन सभी लोगों के लिए हैं जो क्रिएटिव फील्ड जैसे म्यूजिक, डांस और एक्टिंग में रूचि रखते हैं। ज्यादातर यूनिवर्सिटीज आपकी चुनी गयी फील्ड में एंट्रेंस टेस्ट लेते हैं  और उसी के अनुसार एडमिशन प्रकिया पूरी होती है|

इस फील्ड में ग्रेजुएशन डिग्री के लिए ये कोर्सेज हैं

 • Bachelor’s Performing Arts

 • Bachelor’s of Music (B. Music)

 • Diploma in Dramatic Arts etc.

 Career in Fine Arts

 

अगर आपके अंदर यह हुनर है की आप अपनी इमेजिनेशन को कैनवास या डिजिटली उतार सकते हैं तो फाइन आर्ट्स आप अपने करियर के तौर में चुन सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप मैनेजमेंट से मीडिया तक, या टीचिंग से एडवरटाइजिंग तक किसी भी फिल्ड में जॉब कर सकेंगे।

 डिग्री के लिए आप यह कोर्सेज चुन सकते हैं:

 • Bachelor’s in Fine Arts

 • Diploma program in Painting, Textile Design

 • Graduate Degree Programme in Design (B. Des.) etc.

 Career in Writing

 

अगर आपको लेखन का शौक है तो आप इसमें भी करियर बनाने की सोच सकते हैं| आप अपने आपको जर्नलिस्ट, स्क्रिप्ट राइटर, नॉवेलिस्ट या कॉपी-राइटर के रूप में देख सकते हैं |

 इससे रिलेटेड इन कोर्सेज का चुनाव करें:

 • Bachelor’s in Journalism and Mass Communication

 • Diploma in Creative Writing in English (DCWE)

 • Bachelor’s of Arts Honours in English

 करियर का चुनाव करते समय यह ध्यान रखें कि आपके मार्क्स नहीं बल्कि आपका इंटरेस्ट किस फील्ड में है यह महत्वपूर्ण है।  बहुत सी यूनिवर्सिटीज अपने खुद के टेस्ट लेती हैं जो आपके 12th के मार्क्स पर निर्भर नहीं होते| इन क्रिएटिव कोर्सेज से आप अपनी मनचाही फील्ड में बहुत आगे बढ़ सकते हैं।

-->

Related Articles

Leave a Comment