UP Chunav 2022 : चुनाव प्रचार में नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया को बनाया हथियार
जयवीर सिंह, रालोद के प्रमोद गौड़, कांग्रेस के गौरांग देव चौहान, बसपा के पंडित नरेन्द्र शर्मा, छर्रा में भाजपा के रवेन्द्र पाल सिंह, सपा की लक्ष्मी धनगर, बसपा के तिलकराज यादव, कोल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अनिल पाराशर, कांग्रेस के विवेक बंसल, बसपा के मोहम्मद बिलाल, सपा के शाज इश्हाक, निर्दली प्रत्याशी शम्स तबरेज खान को नोटिस जारी किया गया है.इगलास में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी, रालोद के वीरपाल सिंह दिवाकर व कांग्रेस की प्रीती धनगर को नोटिस जारी किया गया है.इसमें खैर में रालोद प्रत्याशी भगवती प्रसाद, भाजपा के अनूप प्रधान, आप के मोहनीश प्रताप सिंह, बसपा की चारूकेन को नोटिस जारी हुआ है.
हाथरस में टूटने लगा कोरोना का तिलिस्म, दो मरीज और सही, तीन नए मरीज निकले
वहीं 60 प्लस के 154 लोगों को पहली खुराक व 347 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.वहीं 45 प्लस के 258 लोगों को पहली खुराक व 679 को दूसरी खुराक दी गई.18 प्लस के 2333 लोगों को पहली खुराक व 3389 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.
UP Chunav 2022 : अलीगढ़ की फिजाओं में गूंज रहे चुनावी गीत, देसी का भी लग रहा तड़का
अलीगढ़, जागरण संवाददाता. UP Chunav 2022 चुनाव में इस बार रैली और सभाएं न होने के चलते चुनावी गीत खूब गूंज रहे हैं.सभी दलों ने अपने-अपने अनुसार गीत तैयार कराए हैं, कुछ प्रत्याशियों ने कलाकारों से गीत तैयार करा लिए हैं.फिल्मी गीतों के तर्ज पर चुनाव प्रचार तैयार कराया गया है, वहीं पर कुछ कलाकार देसी तड़का लगा रहे हैं.
चौरा शताब्दी समारोह में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अलीगढ़ में जगह
इसके तहत कलक्ट्रेट स्थित जय स्तंभ पर पुप्प अर्पित कर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.डीएम सेल्वा कुमारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन शुक्रवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में समापन समारोह का आयोजन हुआ.स्वजन हुए सम्मानित कार्यक्रम में डीएम सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से शहीदों के स्वजन सम्मानित हुए.
UP Chunav 2022 : रोड शो के दौरान भाजपा समर्थकों ने की नारेबाजी तो प्रियंका वाड्रा ने भी मुस्कुरा कर दिया जवाब, उछाले घोषणा पत्र
पब्लिक के बीच उछाले घोषणा पत्र प्रियंका गांधी वाड्रा को देखकर कार्यकर्ताओं में जोश भर गया.अलीगढ़, जागरण संवाददाता. UP Chunav 2022 इगलास में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अलीगढ़ के मालगोदाम पहुंचीं.प्रियंका गांधी ने भाजपा समर्थकों की नारेबाजी का जवाब मुस्कुरा कर दिया और बैंड और घोषणा पत्र उछाले.
लाखों में वोटिंग के बावजूद हमारी गिनती नहीं
बंजारा समाज की लाखों की वोटिंग, फिर भी कहीं गिनती नहीं उदासीन आश्रम मथुरा के योगी महेंद्र नाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में एटा बंजारा समाज का नेतृत्व करने पहुंचे गवेन्द्र नायक ने कहा कि बंजारा समाज की लाखों में वोटिंग होने के बाद भी उन्हें कभी गिनती में नहीं लिया गया है.चंडौस के गांव सिद्ध नगर व नगला खूबा में बंजारा समाज के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक की.उसके बावजूद भी मौका पाकर गोवंश किसानों की फसलों में घुसकर उसे बर्बाद कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा,सपा सरकार बनेगी तो गर्मी नहीं, नौकरी निकलेगी, अलीगढ़ में स्पोर्ट्स सेंटर बनेगा
- ताला हार्डवेयर के लिए रिसर्च सेंटर बनाएगे - कवि नीरज के नाम पर म्यूजिम सेंटर - अलीगढ़ में स्पोर्ट्स सेंटर Edited By: Sandeep Kumar Saxena400 सीट जीतने का दावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार हम 400 सीट जीतेंगे.UP Chunav 2022 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने धोखा दिया.
हरियाणा मार्का की शराब अलीगढ़ में बेच रहे थे पुलिस ने दो को दबोचा
गांधीपार्क थाना पुलिस ने शराब तस्करी में संलिप्त दो और लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.आरोपित हरियाणा मार्का की शराब लोगों को बेचने थे.पुलिस अधिकारी बनकर खाते से उड़ाए 60 हजार रुपये अलीगढ़ .
वसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त, शहर में शादियों की धूम, जमकर बजेगी शहनाई
पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि वसंत पंचमी को अबूझ मुहुर्त भी कहा जाता है, इसलिए शनिवार को जबरदस्त सहालग हैं.वसंत पंचमी को रहता है अबूझ मुहूर्त वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी ने कहा कि ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा सभी को करनी चाहिए.पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने सबसे पहले वसंत पंचमी को देवी सरस्वती की पूजा की थी.
अखिलेश यादव बोले, किसानों के साथ अन्याय कर रही है डबल इंजन की सरकार
कहा, डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.UP Chunav 2022 सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को अलीगढ़ में प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.भाजपा के एक- एक नेता अगर किसानों के सामने उठक- बैठक लगाएगा तो भी किसान माफ नहीं करेंगे.