अलीगढ़ में छात्र भी करेंगे चुनाव में सहयोग
आगरा से आए प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि अधिवक्ता चुनाव वाले दिन भी बूथों पर रहकर लोगों की मदद कराएं.जासं, अलीगढ़ : विधानसभा चुनाव में शिक्षक व अन्य विभागों के कर्मचारी ही ड्यूटी नहीं करेंगे बल्कि इस महासमर में विद्यार्थी भी देश के प्रति अपनी ड्यूटी निभाएंगे.--------- अधिक से अधिक मतदान कराएं अधिवक्ता जासं, अलीगढ़ : दीवानी न्यायालय स्थित सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की बैठक हुई.
अलीगढ़ में घर में घुसे बदमाशों ने चलाई गोली, महिला के सीने में लगी
जासं, अलीगढ़ : कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मखदूम नगर में सोमवार रात कुछ लोग ई-रिक्शा चालक के घर में घुस गए...तो बदमाशों को पकड़ लेता बबलू बदमाश 18 से 20 की उम्र के थे व बबलू के मुकाबले हल्के थे.गोली बबलू के हाथ को छूते हुए निकल गई और सलमा के सीने में लगी.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, गठबंधन की सरकार आई तो खेतों में बनेंगी विकास की योजनाएं
अलीगढ़, जागरण संवाददाता. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने मंगलवार को सरकार को महंगाई, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दों पर घेरा.चौधरी जयंत सिंह ने लोगों से कहा कि हाथरस में उन पर चली लाठी का जवाब देना आपके हाथ में हैं.हाथरस की घटना का जवाब देना जरूरी रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह मंगलवार को पिसावा क्षेत्र के गांव भोजाका में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
अलीगढ़ में विद्यालय न आने वाले छात्रों की अटकी आनलाइन पढ़ाई
सोमवार विद्यालय खुलने के बाद जिले में कई निजी व माध्यमिक विद्यालय आनलाइन पढ़ाई कराने से कदम पीछे खींच रहे हैं.शिक्षकों का भी कहना है कि आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था बनाई है तो सरकार को व्यवस्थाएं भी करनी चाहिए.ऐसे में विद्यालय न आने वालों की आनलाइन पढ़ाई अटक गई है.
UP Chunav 2022: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने क्यों कहा, अलीगढ़ उनके लिए तीर्थ यात्रा के समान
पीयूष गोयल ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह के चलते अलीगढ़ से नाता जुड़ा था.अलीगढ़, जेएनएन. UP Vidhan Sabha Chunav 2022केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योगपीयूष गोयल ने कहा कि अलीगढ़ उनके लिए किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है.पीयूष गोयल ने कहा कि देश के लिए वैश्य समाज का योगदान अमूल्य है.
यूपी चुनाव 2022: हाथरस में लोकतंत्र की मजबूती को कुछ इस तरह दिलाई शपथ, सब हुए एकजुट
उन्होंने सभी मतदाताओं से आवाहन किया कि मतदान के दिन सभी कामों को छोड़कर पहले मतदान करें.युवा मतदाताओं से आवाहन किया कि अपने अभिभावकों को मतदान के महत्व के बारें में जानकारी दें तथा मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर ले जाकर मतदान अवश्य कराएं.मतदान कराने को हमारी पूरी तैयारी है, अब आपकी बारी है, सबकी जिम्मेदारी है कि मतदान अवश्य करें.
UP Election 2022: कांग्रस, बसपा व आप के प्रत्याशियों को नोटिस, भाजपा महानगर अध्यक्ष् के खिलाफ रिपोर्ट
सलमान, रजिया व मोनिका को नोटिस उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव दस फरवरी को होना है.इसके अलावा पिसावा थाने में भी बसपा प्रत्याशी के समर्थकों के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर शहर विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दिया है.
UP Election 2022: असली लड़ाई है अब, मिल रही है ये चुनौतियां
चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन करीब एक महीने से सभी दलों के प्रत्याशी धुआंधार प्रचार में जुटे हुए थे.उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार थमने के बाद बूथ आदि की रचना की शुरुआत हो जाएगी.क्योंकि चुनाव के दिनों में बूथ टोलियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है.
UP Election 2022: दस फरवरी को सर्विस मतदाता ऐसे डालेंगे वोट, जानें विस्तार से
प्रशासन ने भेजे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पोस्टल बैलेट के प्रभारी अधिकारी व एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने बताया कि सर्विस मतदाताओं में सेना के जवान, सेना के अफसर शामिल होते हैं.अब सैनिकों की ओर से मताधिकार के बाद भेजे गए पोस्टल बैलेट की जांच क्यूआर कोड से होगी. मतगणना के दौरान इन सभी सर्विस मतदाताओं की क्यूआर कोड से जांच होगी.उन्होंने बताया कि सर्विस मतदाताओं के अलावा इस बार 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भी पोस्टल बैलेट से मतदान किया है.
सफाई का भुगतान फिर फंसा, कर्मचारी चिंतित
नुमाइश का समापन 10 जनवरी हो गया, लेकिन सफाई कर्मचारियों को भुगतान अब तक न हो सका है.पिछली बार ये ठेका नगर निगम को दिया था, इस बार भी प्रशासन ने नगर निगम को साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी दी थी.उधर, वो सफाई कर्मचारी परेशान हैं, जो नुमाइश की साफ-सफाई में जुटे रहे थे.