सीएम योगी बोले, सपा को बुलडोजर से है परेशानी, राजा महेंद्र प्रताप व एएमयू का भी किया जिक्र
सीएम योगी ने कहा हमारी सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप के नाम को आगे बढ़ाया.राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू कराया.अलीगढ़ व उसके आसपास से आने वाले छात्रों को जब डिग्री मिलेगी तो उस डिग्री पर नाम होगा राजा महेंद्र प्रताप सिंह.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया आज से शुरू
भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 का पहला चरण आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है.अधिष्ठाता शोध प्रोफेसर विनीता सिंह ने बताया कि शोध निर्देशकों की अर्हता जांचने और विषयवार सीट निर्धारित करने के बाद दो मार्च को प्रवेश परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.पूर्ण रूप से भरा हुआ और अग्रसारित किया हुआ आवेदन पत्र 26 फरवरी तक विश्वविद्यालय के शोध विभाग में जमा किया जा सकता है अथवा स्कैन करके विश्वविद्यालय के शोध विभाग के ईमेल पर प्रेषित करेंगे.
अलीगढ़ में नकवी पार्क के सामने युवक से मोबाइल फोन झपटा, आधा घंटे में बरामद
नकवी पार्क के बाहर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने परिचित का मोबाइल फोन झपट लिया और तस्वीर महल चौराहे की तरफ फरार हो गए.अलीगढ़ : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कलक्ट्रेट रोड पर नकवी पार्क (जवाहर पार्क) के सामने रविवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन लोगों ने चुनाव में ड्यूटी करने आए एक अधिकारी के परिचित युवक का मोबाइल फोन झपट लिया.पुलिस ने आधा घंटा के अंदर मोबाइल फोन लूटने वाले तीनों बदमाशों को दबोच दिया.
यूपी बोर्ड परीक्षा में आधुनिकता से कसेगा अलीगढ़ में बंडल वाहकों पर शिकंजा
अलीगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2022 की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्रों पर पहुंचाने वाले बंडल वाहकों पर निगरानी रखने के लिए आधुनिकता का सहारा लिया जाएगा.परीक्षा केंद्र से कापी के बंडल सील कर संकलन केंद्र तक पहुंचाने के बीच इन पर नजर रखी जाएगी.धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस बार बंडल वाहकों पर भी नजर रखने की व्यवस्था बनाने पर काम किया जा रहा है.
UP Election 2022: हाथरस में किस कार्मिक की ड्यूटी कहां लगी है, जानें विस्तार से
हाथरस में हैं तीन विधान सभाएं इससे पहले जिले की विधानसभा क्षेत्र हाथरस(78), सादाबाद(79) तथा सिकन्दराराऊ(80) के कुल 1399 मतदेय स्थलों के लिए प्रयोग में लाये जाने के लिये आरक्षित ईवीएम सहित, इलेक्ट्रानिक वोटिंग यूनिट, वीवीपैट तथा कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया स्थित एनआईसी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हाथरस शैला, प्रेक्षक सिराऊ शरत बी, प्रेक्षक सादाबाद बिजिन कृष्णा, जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई.जिसमें विधानसभा क्षेत्र हाथरस के 492 मतदेय स्थलों हेतु बीयू, सीयू तथा वीवीपैट, विधानसभा सादाबाद के 455 मतदेय स्थल हेतु बैलेट यूनिट, कंट्ररोल तथा वीवीपैट तथा विधानसभा सिकंदराराऊ के 452 मतदेय स्थल हेतु बीयू, सीयू तथा वीवीपैट आवंटित की गयी हैं.जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज बूथवार बीयू, सीयू तथा वीवीपैट का रेंडमाइजेशन करके राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के सामने पूर्ण कराया.
अलीगढ़ हाथरस के ब्लाक व निकाय कार्यालयों में बनाए गए 28 बूथों पर होगा मतदान, जानें विस्तार से
अलीगढ़ में इस तरह बनाए गए हैं 20 बूथ पिलखना नगर पंचायत, कौड़ियागंज नगर पंचायत, अकराबाद ब्लाक कार्यालय, विजयगढ़ नगर पंचायत, अतरौली ब्लाक कार्यालय, गंगीरी क्षेत्र पंचायत कार्यालय छर्रा, बिजौली क्षेत्र पंचायत कार्यालय, धनीपुर ब्लाक कार्यालय, लोधा ब्लाक कार्यालय, जवां ब्लाक कार्यालय, खैर ब्लाक कार्यालय, टप्पल ब्लाक कार्यालय, चंडौस ब्लाक कार्यालय, जट्टारी नगर पंचायत, इगलास ब्लाक कार्यालय, बेसवां नगर पंचायत, गौंडा ब्लाक कार्यालय, हरदुआगंज कन्या प्राथमिक स्कूल, जलाली नगर पंचायत कार्यालय, अलीगढ़ नगर निगम सेवा भवन कार्यालय.हाथरस में इस तरह बने हैं आठ बूथ नगर पालिका परिषद कार्यालय, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुरसान, मैंडू नगर पंचायत कार्यालय, सासनी क्षेत्र पंचायत कार्यालय, सिकंद्ररारऊ क्षेत्र पंचायत कार्यालय, हसायन ब्लाक कार्यालय, सादाबाद ब्लाक कार्यालय व सहफ क्षेत्र पंचायत कार्यालय शामिल हैं.इनमें अधिकांश बूथ स्थल नगर पंचायत व ब्लाक कार्यालयों को बनाया गया है.
UP Election 2022 मतदान के दिन फर्जी वोटिंग पर चैलेंस कर सकते हैं एजेंट, जानें चुनाव आयोग के नियम
बूथ एजेंट फर्जी वोटर के खिलाफ पीठासीन अधिकारी के पास चैलेंज वोट की अपील कर सकता है.इसके बाद पीठासीन अधिकारी जांच पड़ताल कर उस मतदाता को टेंडर वोट डालने का मौका देगा.संबंधित मतदाता बूथ के पीठासीन अधिकारी से टेंडर वोट का हक मांग सकता है.
UP Election 2022: निर्वाचन की ड्यूटी से मुक्त न हुए तो मुस्तैदी से निगम अफसरों ने संभाली जिम्मेदारी
नगर आयुक्त ने बताया नगर निगम की सीमा के अंतर्गत 172 मतदान केंद्रों पर 784 बूथ व धनीपुर मंडी में मतगणना स्थल पर नगर निगम की सभी व्यवस्थाओं को समय से चाक-चौबंद करने के लिए अपर नगर आयुक्त के अलावा उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह को लगाया है.ड्यूटी से मुक्त न हो सके नगर निगम अफसरों ने अब पूरी मुस्तैदी से जिम्मेदारी संभाल ली है.अलीगढ़, जागरण संवाददाता. कारोना से साये में हो रहे विधानसभा निर्वाचन में नगर निगम अफसरों को ड्यूटी से मुक्त रखने के निर्देश शासन स्तर से हुए थे.
UP Election 2022: बसपा प्रत्याशी से मतदाताओं ने कहा, लल्ला चिंता मत कर, वोट मिलेगौ
यहां से निकल कर वे गांव पचपेड़ा पहुंचे और दुकानदारों से संपर्क कर वोट मांगे.बुजुर्ग रानी देवी ने कहा, लल्ला चिंता मत कर, वोट तौकू ई मिलेगौ.श्रीपाल पूर्व प्रधान, अशोक सिंह, राजवीर सिंह, भगवती प्रसाद, छोटे सिंह आदि के साथ वह घर-घर वोट मांगने गए.
मायावती ने कहा, बसपा की सरकार में सपा भाजपा की तरह कानून का मजाक नहीं बनेगा
अब सपा व भाजपा सरकार से जनता दुखी है.सपा भाजपा की तरह कानून का मजाक नहीं बनेगा.बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को बसपा कार्यकर्ता व प्रत्याशियों में जोश भरा.