इस तरह राजस्व के कुल 12 व पुलिस के 11 शिकायती पत्रों में दो-दो का मौके पर निस्तारण हो सका.कौशांबी में राजस्व की एक, सरायअकिल में राजस्व की दो व पुलिस की एक, चरवा में राजस्व की एक व पुलिस की दो, कोखराज में पुलिस की तीन, सैनी में पुलिस की दो व पइंसा में राजस्व के एक शिकायती पत्र आए.शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 24 जनवरी से 26 जनवरी तक यूपी दिवस मनाएगा.
प्रयागराज संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक बाल कृष्ण ने शिविर में बताया कि अब जीएसटी का पंजीकरण हर कारोबार के लिए जरूरी हो गया है.उन्होंने कहा कि विभाग कारोबारियों की हर समस्या के समाधान करेगा, लेकिन इसके लिए जीएसटी में पंजीकरण होना जरूरी है.इस दौरान लोगों को जीएसटी पंजीकरण से होने वाले लाभ के साथ ही सहट व सुगम रिर्टन, दुर्घटना बीमा आदि से जुड़ी परेशानियों के संबंध में जानकारी दी गई.
सब्जी मंडी से बाइक चोरी संसू, सिराथू : सैनी कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय सब्जी मंडी से एक व्यापारी की बाइक चोरी हो गई.शव दफनाने के विवाद को तहसीलदार ने सुलझाया संसू सिराथू: सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गांव में एक शव को दफनाने को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया.उनका कहना है कि इस बीच गांव के ही मटरू प्रसाद के यहां से 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई.
खंड शिक्षा अधिकारी ने मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों व कायाकल्प पर रणनीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की.एआरपी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने रोचक ढंग से बताया कि मिशन प्रेरणा को किस प्रकार कार्यान्वित किया जाए.कड़ा के संकुल शिक्षक दारानगर की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय दिलवालपुर में खंड शिक्षा अधिकारी अरविद कुमार पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुई.
इसी बात को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है कि क्या इलाहाबादी अमरूद का नाम भी प्रयागराजी अमरूद हो गया है?अमरूद को बताया संगम फल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में अनिल यादव ने ट्वीट किया है कि अमरूद तो अमरूद ही होता है....योगी आदित्यनाथ सरकार ने अक्टूबर 2018 में इलाहाबाद जिले का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया, लेकिन अमरूद की बात आती है तो लोगों की जुबान पर आज भी इलाहाबादी अमरूद ही होता है.
देर रात तक नकाबपोश बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जगह जगह छापेमारी कर रही थी.रास्ते में रोका नकाबपोश बदमाशों ने हंडिया कोतवाली क्षेत्र जराही गांव निवासी धीरज सेठ पुत्र स्व विजय सेठ की बेलहा चौराहे पर आभूषणों की दुकान है.रोज की तरह शनिवार की शाम लगभग 7:30 बजे वह हंडिया में दुकान बंद करने के बाद बाइक पर अपने घर जा रहे थे.
पीवीआर और स्टार वर्ल्ड में बम होने की दी थी सूचना शुक्रवार को दिन में इंटरनेट मीडिया टि्वटर पर एक संदेश चला कि पीवीआर और मु_ीगंज के कटघर स्थित स्टार वल्र्ड सिनेमा हॉल बम रखा है.अभी तक साइबर सेल को इतनी ही जानकारी हुई है कि धमकी देने वाला मेरठ जनपद की तरफ का है.प्रयागराज के साथ ही कानपुर, वाराणसी समेत तमाम जिलों में पुलिस ने सिनेमाघरों में जाकर तलाशी अभियान चलाया था.
प्रयागराज रेंज के सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है और सीमाओं पर जांच भी शुरू हो गई है.चारों जिलों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की जांच शुरू कर दी गई है.मामले की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों ने बताया कि धनंजय पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था. शव गांव लाए जाने पर बिलखने लगे स्वजन, संभालते रहे ग्रामीण शनिवार को रायपुर से धनंजय का शव गांव लाया गया तो कोहराम मच गया.छत्तीसगढ़ से युवक का शव गांव लाया गया तो स्वजनों में कोहराम मच गया.परिवार के लोग ने बताया कि धनंजय शुक्रवार को रिक्शा लेकर घर से निकला था.
जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने सभी बीएलओ से मतदान केंद्रों की स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी थी लेकिन किसी ने एप के माध्यम से रिपोर्ट नहीं भेजी.प्रत्येक चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च कर केंद्रों को ठीक कराया जाता है लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं होता है.आलम यह है कि राज्य और 15 वां वित्त आयोग से प्राप्त बजट को पानी आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बजट पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन मतदान केंद्रों की दुश्वारी कम नहीं हो रही है.
केस 2 : औराई पुलिस नकली शराब बनाने के लिए ले जा रहे केमिकल को बरामद किया था.- -- रामबदन सिंह, पुलिस अधीक्षक शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप----------------- केस 1 : ज्ञानपुर नगर स्थित पशु चिकित्सालय के पास बाइक सवार बदमाशों ने लैब टेक्नीशियन का अपहरण कर फिरौती मांग रहे थे.