Haridwar Kumbh Mela 2021 कुंभ मेला कार्यों में ढिलाई बरती गई तो सरकार सख्त रुख अपनाएगी
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कुंभ कार्यों से संबंधित वित्तीय मंजूरी 20 जनवरी तक हर हालत में जारी करने की हिदायत दी.सचिवालय में मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में कुंभ मेले से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया.शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि अब तक कुंभ मेले से संबंधित 749 करोड़ लागत के कुल 166 कार्यों को स्वीकृति दी जा चुकी है.
तीनों कृषि कानूनों को लेकर चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किसान नेताओं ने खारिज कर दिया
किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी में जो चार नाम शामिल किए गए हैं, वे पहले से ही इन कानूनों के समर्थक रहे हैं.किसान नेताओं ने कहा- हमारी लड़ाई सरकार से है सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुंडली बार्डर पर किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य बलबीर सिंह राजेवाल, डा.यही नहीं, न तो किसान सुप्रीम कोर्ट गए और न ही किसी कमेटी का कोई प्रस्ताव रखा, तो इसका क्या औचित्य है.
देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियों के बीच राजधानी दिल्ली समेत 13 शहरों में कोविशील्ड की पहली खेप पहुंच गई है
पुणे से सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की 56.5 लाख खुराक लेकर उड़ानें संचालित की गई.उन्होंने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने सात से आठ करोड़ डोज का उत्पादन करता है.यहां से एयर इंडिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट के विमानों से इन डोज को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलल ने कहा है कि राज्य में राजनीति हालत एकदम ठीक है
राजनीतिक हालातों को लेकर मनोहर लाल व दुष्यंत चौटाला की गृहमंत्री अमित शाह से होगी मुलाकात मंगलवार देर शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मिलने नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे. अमित शाह तक पहुंचेगा जजपा और निर्दलीय विधायकों का रुख मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अगले दो दिनों में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को राज्य सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय व जजपा विधायकों के रुख से अवगत कराएंगे.हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा, मैं समझता हूं कि राज्य सरकार और मजबूत होगी.
बठिडा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बठिडा इकाई ने रोज गार्डन में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर युवा दिवस मनाया
स्वामी विवेकानंद को अर्पित किए श्रद्धा के फूल स्वामी विवेकानंद जंयती पर नेहरु युवा केंद्र मानसा की ओर से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए.यहां जिला संयोजक लविश राजन, विभाग संयोजक केशव भारती, सह विभाग संयोजक सौरव बंसल, करण कुमार, अर्जुन सिंह सुरलिया, आदित्य त्रिपाठी, अनुज कुमार आदि मौजूद थे.एसएसडी कालेज में मनाया युवा दिवस एसएसडी कालेज आफ एजुकेशन में प्रिसिपल डा.
Elon Musk First Car Delivery: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क आज कोई भी कार खरीदनें की क्षमता रखते हैं
मैकलेरन की डिलीवरी लेने के समय मस्क X.Com के सीईओ थे, यह वह कंपनी है जिसे अब पेपाल (Paypal) कहा जाता है.यह एक दिलचस्प बात है कि केवल इलेक्ट्रिक कारों के निर्माता ने सालों पहले इंजन वाली कारों के लिए सराहना की थी.बताते चलें कि, सन्र 1999 में युवा मस्क ने अपनी पहली सुपरकार McLaren F1 को खरीदा था.
इस परिवर्तनशील संसार में कौन नहीं मरता और कौन जन्म नहीं लेता है , परंतु जन्म तो उसी का सार्थक होता है जिसके जन्म से वंश उन्नति को प्राप्त होता है
वे नहीं चाहते थे कि भारत का युवक केवल किरानी या बाबू बने .गुरु एक माध्यम है जिससे शिष्य जीवन के लक्ष्य की ओर उचित मार्ग में बिना भटकाव के जा सकता है .अमेरिका के विश्वधर्म सम्मेलन में उन्होंने हिन्दू साधु के रूप में प्रतिनिधित्व किया था एवं सार्वभौम परिचय देकर भारत का गौरव बढाया .
Makar Sankranti 2021 Date: हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है
मकर संक्रान्ति पुण्य काल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्य काल सुबह 08 बजकर 30 मिनट से शाम को 05 बजकर 46 मिनट तक है.मकर संक्रांति का महत्व मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान और सूर्य देव की आराधना का विशेष महत्व होता है.वहीं, मकर संक्रान्ति का महा पुण्य काल 01 घंटा 45 मिनट का है, जो सुबह 08 बजकर 30 मिनट से दिन में 10 बजकर 15 मिनट तक है.
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक के अपने अंदरूनी इलाकों से करीब 10 हजार सैनिक पीछे हटा लिए हैं
बता दें कि बीते आठ जनवरी को इस चीनी सैनिक को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर पकड़ा गया था. लद्दाख में पकड़ा गया था चीनी सैनिक भारतीय सेना ने उसे तुरंत कब्जे में लेते हुए सैन्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उससे पूछताछ शुरू की और सीमा का अतिक्रमण कर भारत में घुस आए उसके सैनिक के हिरासत में होने की चीनी सेना को जानकारी भी दी थी.उनका कहना है कि भारत भी इसी तरह के कदम उठाता है और उच्च पर्वतीय क्षेत्र में प्रशिक्षण क्षेत्रों से सैनिकों को हटाता है. 50 हजार सैनिकों को किया था तैनात अप्रैल-मई, 2020 में चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय सीमा के सामने करीब 50 हजार सैनिकों को तैनात किया था.इससे पहले गत वर्ष अक्टूबर में लद्दाख के ही चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आया था.
संवाद सूत्र, उचाना : तीन कृषि कानूनों के विरोध में खटकड़ टोल पर किसानों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा
लोहड़ी को मनाएंगे किसान एकता दिवस के रूप में किसान नेता आजाद पालवां, सतबीर पहलवान ने कहा कि 13 जनवरी को लोहड़ी के पर्व पर पूरे देश भर में किसान एकता दिवस के रुप में मनाएंगे.किसान एकता मंच महिला सेल की जिला प्रधान सिक्किम सफाखेड़ी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए किसान लड़ाई लड़ रहा है.करनाल के कैमला गांव में सरकार का प्रयास था कि वो किसानों को आपस में लड़वा दे, लेकिन किसान आज एकजुट है.
हरिद्वार में शुरू हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे एक के बाद एक तैयारियां पूरी करते जा रहा है
04606 योगनगरी -जम्मू तवी, प्रत्येक सोमवार, दोपहर 3:40 बजे. शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐपयोगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली गाड़ियां, दिन और समय के साथ 04230 योगनगरी- प्रयागघाट , प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, दोपहर 3:20 बजे.04606 जम्मू तवी -योगनगरी ऋषिकेश, प्रत्येक रविवार सुबह 10:25.