Jhansi Latest News
झाँसी के सुकुवां-ढुकुवां बांध वर्ल्ड हेरिटेज में हुआ शामिल, पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
सुकुवां-ढुकुवां बांध को देश की सबसे पुरानी एवं बेहतरीन इंजीनियरिंग वाली सिंचाई परियोजना। 100 साल के बाद भी काम कर रही बांध। से झांसी में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद।
पिक ऐण्ड ड्रॉप सेवा से रेलवे कमा रहा 90 रुपये प्रतिदन
::: - 4 व्यावसायिक वाहन से रेलवे को मिल रहे 90 रुपये प्रतिदिन - वाहनों की निगरानी के लिए रेलवे ने लगा रखी है टीटीई की ड्यूटि झाँसी : बीते वर्ष से झाँसी रेल मण्डल के वाणिज्य विभाग ने रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में व्यावसायिक वाहनों के लिए पिक ऐण्ड ड्रॉप सेवा शुरू की है.अवैध पार्किंग में वाहनों की भरमार जिस स्थान पर वाणिज्य विभाग ने पिक ऐण्ड ड्रॉप सेवा शुरू की है, वहाँ पंजीकृत वाहन के अलावा ऐसे दर्जनों वाहन खड़े मिल जाएंगे जो बगैर कोई शुल्क दिए यहाँ से सवारियाँ बिठाते हैं.यह पिक ऐण्ड ड्रॉप सेवा रेलवे के लिए घाटे का सौदा ही साबित हो रही है.
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में स्थापित होगी विवेकानन्द वाटिका
कार्यक्रम का शुभारम्भ विशाल सिंह (़िजला युवा अधिकारी) ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया.::: फोटो : 12 एसएचवाइ 11 झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते छात्र.- नेहरू युवा केन्द्र सभागार में स्वामी विवेकानन्द के 159वें जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया.
वाहनों से काली फिल्म उतारीं, मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही
कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क न लगाने पर 22 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शुल्क वसूल किया गया.शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी.यातायात नियमों का पालन न करने पर 219 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये शमन शुल्क वसूल किया गया.
नुकसान का आकलन करने खेतों में उतरी अधिकारियों की टीम
इससे पहले राजस्व विभाग की टीम ने सर्वे कर सिर्फ मऊरानीपुर में ही ओलावृष्टि से क्षति का दावा किया था.इसके लिए बीमा कम्पनि, कृषि विभाग व राजस्व विभाग की अलग-अलग टीम बनाई गई.दो दिन में सभी टीम अपनी रिपोर्ट देंगी, जिससे राजस्व विभाग द्वारा की गई जाँच की सच्चाई भी सामने आ जाएगी.
20 से होंगी बीएएमएस की परीक्षाएं
बीएएमएस प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा 20 जनवरी से 7 फरवरी तक प्रथम पाली सुबह 9 से 12 बजे तक, द्वितीय वर्ष की परीक्षा 21 जनवरी से 10 फरवरी तक, द्वितीय पाली अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक, तृतीय वर्ष की परीक्षा 20 जनवरी से 9 फरवरी तक प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक और चतुर्थ वर्ष की परीक्षा 21 जनवरी से 10 फरवरी तक दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी.झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ व्यावसायिक वर्ष की मुख्य/पूरक परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय ने घोषित कर दी है.यह परीक्षा 3 पाली में आयोजित होंगी.
मीरजापुर हाईवे दो घंटे जाम, एंबुलेंस भी फंसी
बुधवार की सुबह से ही अतिक्रमण व आगे निकालने की होड़ में आड़े तिरछे वाहनों के फंसते ही झांसी-मीरजापुर हाईवे पर जाम लग गया.संवाद सहयोगी, अतर्रा : झांसी-मीरजापुर हाईवे पर जाम की समस्या अब आम होती जा रही है.जाम लगने से दोनों ओर करीब एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई.
विवाह के 8 महीने बाद महिला की मौत
फोटो : 12 जेएचएस 2 ज्योति की फाइल फोटो ::: 0 परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया दहेज के लिए हत्या करने का आरोप झाँसी : शादी के 8 महीने बाद महिला की मौत हो गयी.मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले दहेज में एसी और कार की माँग की माँग कर रहे थे.आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में कार व एसी की माँग की कर रहे थे.
बेकाबू डंपर तीस फुट गहरे कुएं में गिरा, चालक की मौत
देर-रात एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। पुलिस पूरी रात उसे कुएं से बाहर निकालकर चालक को बचाने की कोशिश में जुटी रही। करीब आठ घंटे की भारी मशक्कत के बाद डंपर कुएं से बाहर निकाला पर चालक की मौत हो चुकी थी।
बेघर लोगों को मिलेगा पका भोजन
पिछली बार कम्युनिटि किचन में अलग-अलग तरीके से पका हुआ भोजन और फूड पैकेट वितरित किये गये थे.यह होगा सम्पूर्ण भोजन में 1 सब़्जी, 1 दाल, रोटी अथवा पूड़ी, चावल सम्पूर्ण भोजन में दिया जायेगा.अस्थायी आश्रय स्थलों और कम्युनिटि किचन फिर से शुरू करने के साथ वहाँ शरण लेने वाले बेघर व्यक्तियों, प्रवासी श्रमिकों, राहत कैम्प में शरण लिये लोगों को पका भोजन उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है.