Jhansi Latest News
UP Election 2022: पहले थी गुंडई, अब बुंदेलखंड में बन रही मिसाइल- उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
बबीना में उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जनसभा को किया संबोधित। बोले- पिछली सरकार में यहां गुंडई हुआ करती थी। मगर आज बुंदेलखंड में मिसाइल बन रही है।
केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व आर्द्रभूमि दिवस
झाँसी : रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में विश्व आर्द्रभूमि दिवस का वर्चुअल आयोजन किया गया.इसे मनाए जाने का उद्देश्य विश्व में आर्द्रभूमि को विलुप्त होने से बचाना व इसके संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना है.अरविन्द कुमार ने बताया कि जो आर्द्रभूमि उपलब्ध है, उसके संरक्षण, पोषण, जलवायु, जैव विविधता, जल गुणवत्ता आदि को ध्यान में रखते हुए मनुष्य के उपयोग और आर्थिक उन्नति में मददगार बनाना होगा.
बीयू : केवल 5 संस्थान में होंगी ऑनलाइन परीक्षा
विश्वविद्यालय परीक्षा नियन्त्रक ने बताया कि बीते दिनों कैम्पस में संचालित व्यावसायिक कोर्स की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होनी थीं, लेकिन अधिकांश संस्थान में ऑनलाइन परीक्षा करा पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है.इसको लेकर बुधवार को परीक्षा नियन्त्रक राजबहादुर ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि अब केवल 5 पाठ्यक्रम की परीक्षा ऑनलाइन मोड कराई जाएंगी.बीएससी नर्सिग की परीक्षा आवेदन तिथि घोषित झाँसी : बुधवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा नियन्त्रक राजबहादुर ने पत्र जारी कर बताया कि विभिन्न संस्थान में संचालित बीएससी नर्सिग पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित की गई है.
प्रेक्षकों ने लिया भोजला मण्डी का जायजा
::: - पोलिंग पार्टी रवानगी व मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं पर जताया सन्तोष - विधानसभावार पोलिंग पार्टी की रवानगी का रोड मैप भी देखा झाँसी : विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये ़िजलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने सभी विधानसभाओं के प्रेक्षकों के साथ भोजला मण्डी का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के मतदान बूथ पर प्रस्थान, वापसी, मतगणना एवं स्ट्रौंग रूम की तैयारियों की जानकारी ली.़िजला निर्वाचन अधिकारी ने भोजला मण्डी आने वाले वाहनों के लिए पार्किग तथा मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी के लिये बनाए गए रोड मैप की जानकारी दी.फोटो 2 जेएचएस 4 झाँसी : भोजला मण्डी का निरीक्षण करते प्रेक्षकगण व ़िजला निर्वाचन अधिकारी.
प्रवासी पक्षियों ने बाँध, झील और तालाबों पर बनाया घरौंदा
इन पक्षियों की सबसे बड़ी विशेषता होती है कि जो पक्षी जिस बाँध, झील, तालाब, पर पिछले साल आया होता है, वहीं जाकर वो ठहरता है.इस दौरान जहाँ भी बाँध, तालाब, झील मिलती है, वहाँ पर प्रात:काल भोजन करते हैं और फिर आगे के लिए उड़ान भरते हैं.रंग-बिरंगे खूबसूरत साइबेरियन पक्षी का इस समय जनपद के तमाम झील, तालाब, बाँधों पर डेरा जमाए हुये हैं.
बुन्देलखण्ड क्षेत्र को पानीदार बनाने की बड़ी पहल : डॉ. अनिल
यह बुन्देलखण्ड में केन-बेतवा लिंक से सिंचन क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ पानीदार बनाने की बड़ी पहल की है.फोटो: 2 लोकल 1 ::: झाँसी : रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी के निदेशक शिक्षा डॉ.उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में कृषि निर्यात का हब और उसका विकास जरूरी है.
कम मतदान वाले केन्द्रों पर चुनाव आयोग की ऩजर
::: - ऐसे पोलिंग बूथ पर चौपाल लगाकर मतदाताओं को दी जायेगी वोट के ता़कत की जानकारी झाँसी : पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग ने ऩजरें टिकाना शुरू कर दी हैं.़िजलाधिकारी/़िजला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर कम मतदान का कारण पता लगाकर समस्या दूर कर लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक करने के निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा से कम मतदान वाले बूथ को चिह्नित करते हुए वहाँ पर चौपाल व चुनावी पाठशाला आयोजित कर बीएलओ, आँगनबाड़ी सहायिका, आशा, सुपरवाइजर, शिक्षक व शिक्षामित्र मतदाताओं को मतदान करने के लिये जागरूक करें.
थर्ड जेण्डर में भी भाजपा का क्रे़ज
फोटो 2 एसएचवाइ 32 झाँसी : बबीना में उप मुख्यमन्त्री की सभा में उपस्थित थर्ड जेण्डर.विभिन्न दलों के आधा सैकड़ा से भी अधिक कार्यकर्ताओं और मुस्लिमों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, वहीं थर्ड जेण्डर में भाजपा के प्रति क्रे़ज देखा गया.::: झाँसी : बुधवार को बबीना में हुयी उप मुख्यमन्त्री दिनेश शर्मा की चुनावी सभा में भाजपा का कुनबा बढ़ गया.
विधान परिषद चुनाव के नामांकन कल से
यहाँ होंगे नामांकन विधान परिषद चुनाव के नामांकन ़िजला मैजिस्ट्रेट न्यायालय झाँसी के कक्ष संख्या 14 में होगी.झाँसी : झाँसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 4 फरवरी से अधिसूचना के साथ शुरू हो जायेगी.राजनैतिक दलों के साथ मतदेय स्थलों पर चर्चा आज झाँसी : विधान परिषद चुनाव के मतदेय स्थल फाइनल करने के लिये राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष या मन्त्री के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी 3 फरवरी को शाम 5 बजे बैठक करेंगे.
गौशाला खाली, सड़क पर गौवंश
इस पर नाराजगी जताते हुये उन्होंने टोड़ी फतेहपुर नगर पंचायत, मऊरानीपुर नगर पालिका एवं एरच नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया कि यदि उनके क्षेत्र में गौवंश विचरण करते पाये गये तो सम्बन्धित अधिकारी के ख़्िाला़फ कार्यवाही की जायेगी.उनका मुख्य फोकस एरच की नवनिर्मित कान्हा गौशाला पर रहा, जहाँ 500 की क्षमता के सापेक्ष मात्र 50 गौवंश मिले.एरच स्थित गौशाला में अव्यवस्था पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नारा़जग जताई है.