Jhansi Latest News
बेनीबाई के नाम सबसे कम उम्र की विधायक बनने का रिकॉर्ड
सबसे अधिक आयु में पहली बार विधायक बनने की बात की जाये तो यह श्रेय झाँसी से आत्माराम गोविन्द खेर और बाबूलाल तिवारी के नाम संयुक्त रूप से जाता है.::: - मात्र 27 साल की उम्र में मऊरानीपुर सीट से जीती थीं पहला चुनाव - आत्माराम खेर और बाबूलाल तिवारी सबसे अधिक उम्र में बने थे पहली बार विधायक झाँसी : विधानसभा चुनाव उफान पर आ गया है.50 साल से अधिक आयु में पहली बार विधायक बनने वालों में ललितपुर सीट से अयोध्या प्रसाद, झाँसी से रामसहाय शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, मऊरानीपुर से भगवती प्रसाद सागर और गरौठा से जवाहरलाल राजपूत का नाम आता है.
रजनी बनी जेसीआइ मनस्विनी की अध्यक्ष
::: झाँसी : जेसीआइ झाँसी मनस्विनी का पाँचवाँ अधिष्ठापन समारोह रजनी वर्मा एवं शालू गर्ग की अध्यक्षता, विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य, ़जोन वाइस प्रेसीडेण्ट भूपेन्द्र अग्रवाल एवं जोन सेक्रेट्रि उज्जवल मोदी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ.अधिष्ठापन अधिकारी भूपेन्द्र अग्रवाल ने रजनी वर्मा को अध्यक्ष, अंजली त्रिपाठी को सचिव, पल्लवी चतुर्वेदी को कोषाध्यक्ष, अवन्तिका अग्रवाल को सह सचिव, मधु अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलायी.फोटो 30 जेएचएस 20 झाँसी : जेसीआइ मनस्विनी के अधिष्ठान समारोह में उपस्थित सदस्य.
मीटिंग के फेर में उलझी अफसरों की नौकरी
़िजले में पहले घण्टों आपूर्ति किसी न किसी बहाने ठप रहती थी, अब विद्युत आपूर्ति में विशेष राहत मिली है.गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और लाइन लॉस व विद्युत चोरी रोकने के मामलों को प्राथमिकता दे रहा है.यही कारण है कि अधिकारी फील्ड से अधिक कार्यालय में बैठकर अपने उच्चाधिकारियों की अ़फसरों की क्लास में समय बिता रहे हैं.
कोरोना ने एक और शिशु की ़िजन्दगी छीनी, कारागार के 27 बन्दी मिले संक्रमित
रविवार को कुल 3,833 लोगों के कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आयी, जिसमें 273 लोग पॉ़िजटिव पाये गये.अब तक ़िजले में 668 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिसमें 5 की मौत 20 जनवरी से 30 जनवरी के बीच हुयी.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ़िजले में आज जाँच कराने वाला हर सातवाँ व्यक्ति संक्रमित पाया गया.
गोली से घायल युवक की मौत
इसी दौरान बुलेट सवार युवक ने पिस्टल निकाली और मोहित को गोली मार दी, जो उसके पेट में लगी.घायल युवक ने 16 घण्टे तक ़िजन्दगी के लिए संघर्ष करने के बाद आज दोपहर को मेडिकल कॉलिज में दम तोड़ दिया.::: 0 जीवनशाह तिराहा पर सरेशाम बीच सड़क पर युवक को मारी थी गोली 0 पेट में गोली लगने के बाद भी स्वयं कार में सवार हुआ था मृतक 0 कार और बुलेट में मामूली भिड़न्त होने पर आरोपी ने मार दी थी गोली झाँसी : बीते रो़ज जिस प्रकार से सरेआम भीड़भाड़ वाली सड़क पर युवक को गोली मारी गयी थी, उससे साफ हो गया था कि आरोपी के हौसले बुलन्द थे.
चुनाव प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दु बनी भोजला मण्डी
0 22 स्ट्रौंग रूम बने, मण्डी क्षेत्र में लगे बैरिकेड 0 मण्डी स्थित गोदाम से माल निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया झाँसी : भोजला मण्डी एक बार फिर सियासी जीत-हार का केन्द्र बनेगी.चुनाव प्रक्रिया के आवागमन के लिए जिन वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, उन्हें यहाँ एकत्र किया जायेगा.भोजला स्थित विशिष्ट मण्डी की दुकानों का किसानों एवं व्यापारियों से अधिग्रहण कर मण्डी समिति ने ़िजला प्रशासन को सौंप दिया है.
पल लगता जैम, सड़क पर बहता पानी
0 सेवकराम साहू ने कहा कि बड़ागाँव गेट में पानी की टंकी बनी है, लेकिन पानी आज तक नहीं आया.पल-पल लगते जैम और मुख्य सड़क पर बने नाले की गन्दगी ने यहाँ कराए गए विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी.छोटे व्यापारियों के बस में इतना अधिक टैक्स देने की क्षमता नहीं है, लेकिन विधायक ध्यान दे रहे, न महापौर.
चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले पुलिस के रडार पर
चुनाव के दौरान खुराफाती पुलिस के लिए सिरदर्द न बने, ऐसे लोगों को पुलिस लाल कार्ड जारी करने जा रही है.यह है रेड कार्ड चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्रत्येक थाना क्षेत्र के शहरी के साथ ही ग्राम पंचायत के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर लिया है.- ़िजले के सक्रिय खुराफातियों से भरवाया जाएंगे रेड कार्ड - किसी भी तरह का विवाद होने पर भेजा जाएगा जेल झाँसी : विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है.
अपना दल की रश्मि ने मऊरानीपुर तो बसपा के दशरथ ने बबीना सीट से किया नामांकन
बबीना विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी दशरथ सिंह राजपूत ने नामांकन किया.रश्मि आर्य ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया तो बबीना सीट से बसपा प्रत्याशी दशरथ सिंह राजपूत व सदर सीट से एआइएमआइएम के प्रत्याशी सादिक अली ने भी नामांकन किया.नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन आज कलेक्टरेट में अलग-अलग विधानसभा सीट के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टि्टयूशन्स का प्रथम दीक्षान्त समारोह सम्पन्न
::: - मॉडर्न कॉलिज ऑफ फार्मसी के छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित झाँसी : मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स का पहला दीक्षान्त समारोह कॉलिज परिसर में आयोजित किया गया.इसमें मॉडर्न कॉलिज ऑफ फार्मसी के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.मुख्य अतिथि उप मण्डलायुक्त (औषधि) मुकेश पालीवाल ने दीक्षान्त समारोह की शपथ दिलाई.