Jhansi Latest News
बुन्देलखण्ड पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम
::: - राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर सम्मानित हुए पर्यटन मित्र झाँसी : राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पर्यटन मित्रों का सम्मान किया गया.कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले होटल उद्यमी, टूर, ट्रैवल्स, लोक कलाकार, पर्यटन लेखक आदि को सम्मानित किया गया.यहाँ कृषि और कृषि उत्पाद देशी/विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम हैं.
करण्ट अफेयर्स व जागरण जॉब अलर्ट : 31 जनवरी 2022 के अंक के लिए
(वेबसाइट : ..) 0 इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) अप्रेण्टिस के रिक्त पदों को भरने के लिए 15 फरवरी 2022 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है.(वेबसाइट : ..) 0 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (डीएसएसएसबी) कनिष्ठ अभियन्ता/अनुभाग अधिकारी के रिक्त पदों को भरने के लिए 9 फरवरी 2022 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है.(वेबसाइट : ..) 0 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) स्टेनो, एमटीएस सहित अन्य 3847 रिक्त पदों को भरने के लिए 15 फरवरी 2022 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है.
चार दिन बाद खुला मेडिकल कॉलेज में ओपीडी, 500 ने कराया इलाज
शुक्रवार से महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू। चार दिन बाद ओपीडी खुलने पर 500 मरीजों ने कराया इलाज। कोरोना के कारण बीते सोमवार से ओपीडी बंद कर दी गई थी।
कैटरिग का स्वाद, प्रीपेड हो सकती खानपान सेवा
यही कारण है कि रेलवे को शिकायत करते हुए अब यात्री ट्रेन में खानपान को प्रीपेड करने की माँग उठाने लगे हैं.वहीं, रेलवे भी यह चाहती है कि उनके यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो, लेकिन आइआरसीटीसी जिन लोगों को ट्रेन तक भोजन पहुँचाने की जिम्मेदारी दे रहा है वह यात्रियों को निराश कर रहे हैं.साथ ही यह भी सुझाव दिया गया है कि इस सेवा को प्रीपेड पैटर्न पर भी चलाया जा सकता है.
4,681 चुनाव कार्मिकों को प्रशिक्षण, मात्र 22 को लगी बूस्टर डो़ज
मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि उनके विभाग से सम्बन्धित चुनाव कार्मिकों को बूस्टर डो़ज लगवाते हुये प्रमाण-पत्र ़िजला विकास कार्यालय में जमा करने सुनिश्चित करें.़िजले के चिह्नित चुनाव कार्मिकों को 17 जनवरी को एक आदेश जारी करते हुये बूस्टर डो़ज लगवाने की हिदायत दी गयी थी.इसमें पाया गया कि 4,529 ने पहली और 4,261 ने दूसरी डो़ज ली है, जबकि बूस्टर डो़ज लेने वालों की संख्या मात्र 22 रही.
फसल बीमा कम्पनि को चुकाना होगा 4.19 करोड़ का ब्याज
- मण्डलायुक्त ने पहुँचाया प्रधानमन्त्री ़फसल बीमा योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों को फायदा - बीमा कम्पनि से भू-राजस्व की भाँति वसूली करने के निर्देश - लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्यवाही झाँसी : प्रधानमन्त्री ़फसल बीमा योजना से सम्बन्धित बैंकों के विरुद्ध आरसी जारी कराने के बाद अब मण्डलायुक्त ने बीमा कम्पनि से 4.19 करोड़ रुपये की वसूली कराने का आदेश दिया है.बीमा कम्पनि ने लगभग 2 वर्ष तक जनपद झाँसी का ़फसल बीमा योजना से सम्बन्धित 24 करोड़ 50 रुपये से अधिक की धनराशि अनाधिकृत रूप से अपने पास रख ली, जिससे किसानों को लगभग 4 करोड़ 20 लाख की हानि उठाना पड़ी.अजय शंकर पाण्डेय ने ़िजलाधिकारी को को निर्देश दिया कि बीमा कम्पनि से रेवेन्यु रिकवरि ऐक्ट 1890 के तहत साइटेशन, वॉरण्ट, चल व अचल सम्पत्ति की नीलामी की जाये.
कौंग्रेस बबीना में तय नहीं कर पाई प्रत्याशी, सदर सीट से मिले संकेत
0 राहुल रिछारिया ने सदर सीट से नामांकन पत्र खरीदा 0 बबीना में यादव प्रत्याशी पर दाँव लगा सकती है पार्टी झाँसी : सदर व बबीना सीट पर कौंग्रेस अब तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है.पेंच बबीना सीट पर फँसा है, जिसके चलते सदर सीट की घोषणा भी लटक गई है.मऊरानीपुर व गरौठा सीट पर तो पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन बबीना व झाँसी सदर सीट पर मामला अब तक फँसा हुआ है.
सदर सीट से सपा व मऊरानीपुर सीट से बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
आज सबसे पहले सदर सीट पर सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.सदर सीट से सपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा के पास कुल 3.89 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति है.0 सपा के यशपाल ने बबीना से एक और पर्चा दाखिल किया झाँसी : नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज सदर सीट से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
रेल कारखाने में सिलिंडर फटने से अफरातफरी, कर्मचारी हुआ घायल
रेल कारखाने की वेल्डिंग शॉप में फटा सिलिंडर। वहां कार्यरत कर्मचारी रामरतन घायल हो गए। मामले की जांच की जा रही है।
गरौठा सीट पर नेहा निरंजन होंगी कौंग्रेस की प्रत्याशी
फोटो : 27 जेएचएस 16 कौंग्रेस प्रत्याशी नेहा निरंजन ::: 0 मारकुआँ सीट से ़िजला पंचायत सदस्य हैं नेहा गुरसराय (झाँसी) : गरौठा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार कौंग्रेस ने साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली युवा महिला चेहरे पर दाँव लगाया है.कौंग्रेस प्रत्याशी नेहा निरंजन ने इण्टरमीडिएट तक शिक्षा ग्रहण की है और उनकी ससुराल महेवा में है.आप ने झाँसी सदर व गरौठा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.