Nainital News Today
Uttarakhand Election 2022 : पीएम मोदी की कल हरिद्वार और आठ को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में करेंगे वर्चुअल रैली
सात फरवरी को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र व आठ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को वर्चुअल संबोधित करेंगे.सात फरवरी को पीएम नरेद्र मोदी हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे.हरिद्वार में महामंत्री कुलदीप कुमार संचालन करेंगे और नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में महामंत्री सुरेश भट्ट का संचालन होगा.
धारचूला में पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से खाई में गिरकर बुजुर्ग की मौत
पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की सौ मीटर खाई में गिरने से मौत हो गई.गांव लौटते समय जब वह खुम्ती गांव निवासी नारायण सिंह की दुकान के पास पहुंचा तो चट्टान की तरफ से पत्थर गिरने लगे .रविवार सुबह बलुवाकोट पुलिस थाने को हैल्प लाइन से सूचना मिली की खुमती गांव में चट्टान की तरफ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है.
पिथौरागढ़ हाईवे पर हुआ भारी भूस्खलन, यात्रियों से भरी कार पर बरसने लगे पत्थर
लेकिन शाम तक हाइवे बंद रहने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.काफी घंटें हाइवे बंद होन से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.एनएच के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि भूस्खलन के कारण हाइवे पर मलबा गिर गया.
उत्तराखंड को बनाएंगे विकास का मॉडल
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकास का मॉडल बनाएंगे.रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने देश को विकास की पटरी से पूरी तरह उतार दिया है.जो विकास के काम कांग्रेस सरकार में शुरू हुए थे और जिसे भाजपा ने रोकने का कार्य किया उन कामों को तेजी से किया जाएगा.
Nainital Municipality : बजट की कमी ने फिर बढ़ाई नैनीताल पालिका की मुश्किलें, दो माह से नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन
बता दें कि पालिका में कार्यरत कर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर पालिका को हर माह 1.21 करोड़ मासिक ग्रांट के रूप में राज्य वित्त से प्राप्त होता है.मगर कर्मियों के वेतन पेंशन और आउटसोर्स कर्मियों के भुगतान को मिलाकर हर माह करीब पौने दो करोड़ खर्च हो जाता है.बजट नहीं होने के कारण पालिका कर्मचारियों को दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है.
Uttarakhand Election 2022 : कैलाश खेर की आवाज में सारा उत्तराखंड हरदा के संग... गाना लांच
गाने के बोल उत्तराखंड की यही पुकार, जन जन की है यही पुकार, हरीश रावत अबकी बार सरल स्वभाव पहाड़ी मुस्कान प्रदेशवासियों पर छिड़कता जहान जो कहता है करता है वादे से नहीं मुकरता है साफ स्वच्छ है किरदार हरीश रावत अबकी बार सारा उत्तराखंड हरदा के संग है प्रदेशवासियों में नई उमंग है देवभूमि से रुके पलायन जनता का आशीर्वाद हरदा के संग है जन जन की है यही पुकार हरीश रावत अबकी बार Edited By: Skand Shuklaरविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सूफी गायक कैलाश खेर की आवाज में गाया गीत "सारा उत्तराखंड हरदा के संग" गूंजने लगा.गाने को हरदा की सांस्कृतिक सलाहकार और लोक गायिका माया उपाध्याय ने पार्टी के लालकुआं कार्यालय में गाने को लांच किया.
चंपावत में महिला को निवाला बनाने वाले आदमखोर को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा
चम्पावत के रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि रविवार को विभाग के कर्मचारियों ने जंगल में घटना स्थल के पास पिंजरा लगा दिया है.बर्फ पिघलने और मौसम साफ होने के बाद रविवार को विभाग की टीम ने घटना स्थल के पास पिंजरा स्थापित किया.चम्पावत, जारगण संवाददाता : चंपावत के नघान गांव में महिला को निवाला बनाए जाने के छह दिन बाद वन विभाग ने रिख्वाड़ी के जंगल में पिंजरा लगा दिया है.
ये तो केदारनाथ मृतकों का मुआवजा तक खा गए
जबिक इन लोगों ने केदारनाथ आपदा के मृतकों का मुआवजा तक खा गए.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा कहते हैं कि सरकार ने दो तरह का भारत बना दिए.अरे भारत के दो टुकड़े तो 1947 में हो गए थे, जब पंडित नेहरू ने गांधी जी की बात नहीं मानी.
ये तो केदारनाथ मृतकों का मुआवजा तक खा गए
जबिक इन लोगों ने केदारनाथ आपदा के मृतकों का मुआवजा तक खा गए.शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के राहुल बाबा कहते हैं कि सरकार ने दो तरह का भारत बना दिए.अरे भारत के दो टुकड़े तो 1947 में हो गए थे, जब पंडित नेहरू ने गांधी जी की बात नहीं मानी.
Uttarakhand Election 2022 : जेपी नड्डा कल बागेश्वर में करेंगे जनसभा को संबोधित, पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिया तैयारियों का जायजा
पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को नुमाइशखेत मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.बागेश्वर, जागरण संवाददाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को बागेश्वर आ रहे हैं.वह ऐतिहासिक नुमाइशखेत मैदान में आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करेंगे.