किया सेल्टोस जीटी लाइन डीजल ऑटोमैटिक की बुकिंग शुरू

किया सेल्टोस जीटी लाइन डीजल ऑटोमैटिक की बुकिंग शुरू

किया मोटर्स ने जुलाई के मध्य में सेल्टोस एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी, उस दौरान कंपनी जीटी लाइन पेट्रोल की बुकिंग ले रही थी। अब कंपनी ने जीटी लाइन डीजल ऑटोमैटिक की बुकिंग शुरू की है। इससे ये कंफर्म हो गया है कि जीटी लाइन में भी डीजल इंजन का विकल्प आएगा। इसके टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में डीजल ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा। 

किया सेल्टोस को 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। यह दो वेरिएंट टेक लाइन और जीटी लाइन में आएगी। दोनों वेरिएंट पांच सब वेरिएंट के साथ आएंगे। टेक लाइन में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट का विकल्प मिलेगा, वहीं जीटी लाइन में जीटीई, जीटीके, जीटीके प्लस, जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस का ऑप्शन मिलेगा। यह कार कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर के साथ आएगी। इसके टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में सबसे ज्यादा फीचर मिलेंगे। 

किया सेल्टोस में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

 

पेट्रोल

डीजल

इंजन

1.5 लीटर पेट्रोल

1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5 लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

140 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

242 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

माइलेज (किमी प्रति लीटर)

16.5/16.8 (सीवीटी)

16.1/16.5 (डीसीटी)

21/18 (एटी)

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और डस्टर से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर को भी टक्कर देगी।

यह भी पढें : किया सेल्टोस का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 20 दिन में कार को मिली 23,000 से ज्यादा बुकिंग

-->

Related Articles

Leave a Comment