कारदेखो पर 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये दस कारें

कारदेखो पर 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये दस कारें

भारत के कार बाजार (Indian Automobile Industry) में इस साल मंदी का दौर छाया रहा। यही वजह है कि कारों की बिक्री के मामले में कंपनियों को इस साल काफी निराशा हाथ लगी, हालांकि ग्राहकों को नई कारों के ऑप्शन मिलने के चलते उनके लिए यह साल काफी अच्छा रहा। यहां हमने कारदेखो पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई टॉप 10 कारों की लिस्ट साझा की है, जिन्होंने भारतीय ग्राहकों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा। 

10. रेनो क्विड

कारदेखो वेबसाइट पर इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गई कारों की लिस्ट में रेनो क्विड (Renault Kwid) दसवें पायदान पर है। यह रेनो मोटर्स (Renault Motors) की एंट्री-लेवल हैचबैक कार है। 2019 में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेनो क्विड में बीएस4 नॉर्म्स वाले 08 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। ये इंजन क्रमशः 54पीएस/72एनएम और 68पीएस/91एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। क्विड में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। रेनो क्विड की प्राइस (Renault Kwid Price) 2.83 लाख से 4.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस कार के कंपेरिजन में मारुति सुजुकी ऑल्टो और डैटसन रेडी-गो जैसी पॉपुलर कारें मौजूद हैं। 

साथ ही पढ़ें : ऑन रोड कितना माइलेज देती है 2019 रेनो क्विड, जानिए यहां

9. टाटा नेक्सन

यह टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब-4 मीटर एसयूवी है, लिस्ट में इसका नौवां स्थान है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 260 एनएम है। पांच सीटों वाली इस कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। 2020 में कंपनी फेसलिफ्ट नेक्सन को लाएगी, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। इसके अलावा कंपनी की योजना नेक्सन ईवी को भी लॉन्च करने की है। वर्तमान समय में टाटा नेक्सन की प्राइस (Tata Nexon Price) 6.58 लाख रुपये से 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस कार का कंपेरिजन फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से है। 

साथ ही पढ़ें : कुछ ऐसा होगा टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट अवतार

8. हुंडई एलीट आई20

हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) प्रीमियम हैचबैक होने के साथ ही देश में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों (best-selling car in India) में से भी एक है। यह फोर व्हीलर गाड़ी फिलहाल बीएस4 इंजन में उपलब्ध है, जल्द ही हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) इसे नए बीएस6 इंजन (BS6 Engine) से लैस करेगी। इस में फिलहाल 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन की पावर 83 पीएस और टॉर्क 115 एनएम है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। डीजल इंजन की पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम है। डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वर्तमान में हुंडई एलीट आई20 की कीमत (Hyundai Elite i20 Price) 5.53 लाख रुपये से 9.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस कार का कॉम्पिटिशन मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, टोयोटा ग्लैंजा, फोक्सवैगन पोलो से है। जल्द ही इसकी टक्कर में टाटा की अपकमिंग कार अल्ट्रोज भी आने वाली है। 

साथ ही पढ़ें : नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई एलीट आई20 में मिलेंगे वेन्यू और सेल्टोस वाले इंजन

7. हुंडई वेन्यू

हुंडई मोटर्स ने इसी साल वेन्यू के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री की है। भारत में यह हुंडई की पहली कार है जिसमें नई कास्केडिंग ग्रिल, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल में पहला है 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड इंजन, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा है 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन, इसकी पावर 120 पीएस और टॉर्क 172 एनएम है। डीजल मॉडल में 1.4 लीटर इंजन दिया गया है, जिसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम है। इस गाड़ी का कंपेरिजन फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन और मारुति विटारा ब्रेजा से है। 

साथ ही पढ़ें : हुंडई वेन्यू Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300ः जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर

 

6. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा

भारत में पिछले कुछ सालों से लोगों का रूझान सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की तरफ बढ़ा है, इस सेगमेंट को मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza) से ज्यादा लोकप्रियता मिली है। जल्द ही कंपनी इसका अपडेट वर्जन लाने वाली है। 2020 विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट केवल पेट्रोल इंजन मिलेगी, इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन लगा होगा। वर्तमान में यह कार 1.3 लीटर डीजल इंजन में मिलती है जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। नई कारें आने के बाद यह मुकाबले में थोड़ी कमजोर पड़ने लगी है, हालांकि अभी भी यह सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप पर बनी है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन, महिन्द्रा टीयूवी300 और हुंडई वेन्यू जैसी लोकप्रिय कारों से है। वर्तमान में मारुति विटारा ब्रेजा की प्राइस (Maruti Vitara Brezza Price) 7.63 लाख से 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 

साथ ही पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट, क्या इस बार मिलेगा इसमें सनरूफ का फीचर?

5. किया सेल्टोस

किया मोटर्स (Kia Motors) ने इसी साल सेल्टोस एसयूवी (Seltos SUV) के साथ भारत के कार बाजार में दस्तक दी है। यह कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है, जिसकी बदौलत किया मोटर्स देश की चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है। किया सेल्टोस बीएस6 नॉर्म्स वाले 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) और 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) इंजन में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल के साथ सीवीटी, डीजल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। किया सेल्टोस के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। वर्तमान में सेल्टोस एसयूवी की प्राइस (Kia Seltos Price) 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की रेट 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

साथ ही पढ़ें : किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां

4. हुंडई क्रेटा

एक समय था जब हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, हालांकि किया सेल्टोस आने के बाद यह लिस्ट में दो नंबर पर आ गई है। कंपनी जल्द ही नई जनरेशन की क्रेटा लाएगी, जिसमें किया सेल्टोस वाले बीएस6 इंजन मिलेंगे। वर्तमान में हुंडई क्रेटा बीएस4 नॉर्म्स वाले 1.4 लीटर डीजल, 1.6 पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। मौजूदा समय में हुंडई क्रेटा की कीमत (Hyundai Creta Price) 10 लाख से 15.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स और रेनो कैप्चर से है। जल्द ही इस सेगमेंट में एक नई कार फोक्सवैगन टी-क्रॉस की एंट्री होने वाली है। 

साथ ही पढ़ें : ऑन-रोड डीजल परफॉर्मेंस और माइलेज कम्पेरिज़न : महिंद्रा एक्सयूवी300 Vs हुंडई क्रेटा

3. महिन्द्रा एक्सयूवी300

महिन्द्रा कंपनी के लिए यह साल काफी खास रहा है। इस साल कंपनी ने अपनी दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 को लॉन्च किया। महिन्द्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को सैंग्यॉन्ग टिवोली पर तैयार किया गया है। इस में स्टीयरिंग मोड, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 7 एयरबैग, हीटेड ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑल-डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक्सयूवी300 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस/170एनएएम) और 1.5 लीटर डीजल (115पीएस/300एनएम) इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें एएमटी का विकल्प केवल डीजल इंजन के साथ रखा गया है। इसके पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जा चुका है। महिन्द्रा एक्सयूवी300 की प्राइस (Mahindra XUV300 Price) 8.30 लाख से 12.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और मारुति विटारा ब्रेजा जैसी लोकप्रिय कारों से है। 

साथ ही पढ़ें : पांच बातें जो महिन्द्रा एक्सयूवी300 को बनाती हैं कुछ खास

2019 Maruti Suzuki Baleno Engine Options Simplified

2. मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति बलेनो (Maruti Baleno) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक (Best selling premium hatchback in India) है। यह प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे कई अच्छे फीचर्स से लैस किया गया है। पांच सीटों वाली यह मारुति कार 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है। मारुति बलेनो की प्राइस (Maruti Baleno Price) 5.59 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये के बीच है। इस कार के मुकाबले में हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़, टोयोटा ग्लैंजा और फोक्सवैगन पोलो है। जल्द ही इसके मुकाबले में टाटा अल्ट्रोज भी आने वाली है। 

साथ ही पढ़ें: क्या फर्क है नई और पुरानी मारुति बलेनो में, जानिये यहां

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

पिछले साल की तरह इस वर्ष भी मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) को कारदेखो पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। यह मिड-साइज हैचबैक कार है। इसमें 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल और 1.3 लीटर बीएस4 डीजल इंजन दिया गया है। इसके डीजल इंजन को कंपनी अप्रैल 2020 तक बंद कर देगी। पेट्रोल इंजन की पावर 83 पीएस और टॉर्क 115 एनएम है, वहीं डीजल इंजन 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके डीजल वेरिएंट को बंद करने के बाद इसमें सीएनजी का ऑप्शन शामिल कर सकती है। वर्तमान में मारुति स्विफ्ट की प्राइस (Maruti Swift Price) 5.14 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, फोर्ड फिगो, फोर्ड फ्रीस्टाइल और रेनो ट्राइबर से है।

साथ ही पढ़ें: सुजुकी ने तैयार किया नया माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 15 फीसदी तक बढ़ेगा कारों का माइलेज

-->

Related Articles

Leave a Comment