Allahabad News In Hindi
UP Election 2022: पांच साल में घटी कैबिनेट मंत्री नंदी की दौलत, पत्नी अभिलाषा हैं उनसे ज्यादा अमीर
प्रवीण पटेल और उनकी पत्नी के 19 बैंक खाते प्रवीण पटेल विधानसभा - फूलपुर दल - भाजपा शिक्षा - स्नातकोत्तर, छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय से नगद - 567000 रुपये, पत्नी के पास 540000 रुपये बैंक - नौ बैंक खाते में 1259883 रुपये, पत्नी के पास दस बैंक खाते में 11879413 रुपये भूखंड - गाजियाबाद में भूखंड 5166856 रुपये का, पत्नी के नाम एक पेट्रोल और सीएनजी स्टेशन चल संपत्ति - 1.14 करोड़ एवं पत्नी के पास 3.72 करोड़ रुपये अचल संपत्ति - कुल 27.36 करोड़ की और पत्नी के पास 7.84 करोड़ की है वाहन - ट्योटा फाचर्यूनर, बाइक, स्कार्पियो कुल कीमत 1205000 रुपये, पत्नी के पास होंडा सिटी कार, टैंकर, ट्योटा फार्च्युनर कुल अनुमानति कीमत 5300000 रुपये जेवरात - स्वर्ण आभूष्ज्ञण 200 ग्राम अनुमानित कीमत 500000 रुपये, एक अंगूठी चांदी में जड़ी पांच रत्ती की कीमत 50000 रुपये, पत्नी के पास स्वर्ण आभूषण 500 ग्राम कीमत 1400000 रुपये चांदी के आभूषण व बर्तन कीमत 150000 रुपये असलहा - एक पिस्टल जीविकोपार्जन - कृषि, किरायेदारी और विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन से भाजपा के चुनाव चिह्न पर उतरेंगे पीयूष रंजन निषाद विधानसभा - करछना दल - भाजपा (निषाद पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन हलफनामा में पार्टी का नाम बीजेपी इंगित है.) चल संपत्ति - 1.26 करोड़ रुपये, पत्नी शकुंतला निषाद के पास 18.38 लाख रुपये है.वाचस्पति और पत्नी भी करोड़पति विधानसभा - बारा दल - अपना दल (एस) नकदी - 625000 रुपये, पत्नी के पास 185000 रुपये चल संपत्ति - 2.87 करोड़, पत्नी मधुपति के पास 1.78 करोड़ की चल संपत्ति अचल संपत्ति - 6.64 करोड़ रुपये, पत्नी के पास 5.29 करोड़ की संपत्ति कुल संपत्ति - 9.51 करोड़, पत्नी के पास कुल संपत्ति 6.97 करोड़ असलहा - एक दो नाली बंदूक और दो रायफल तीन बैंक खाते हैं जमुना प्रसाद के पास विधानसभा - सोरांव दल - अपना दल (एस) शिक्षा - डबल एमए छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय से, बीएड पूर्वांचल विश्वविद्यालय से.मंत्री नंदी से अधिक अमीर हैं उनकी पत्नी अभिलाषा विधानसभा - इलाहाबाद दक्षिण चल संपत्ति - 5.62 करोड़ रुपये, पत्नी अभिलाषा गुप्ता के पास 9.06 करोड़ रुपये जेवर - 40 लाख के सोने के जेवरात हैं, पत्नी के पास 65 लाख के सोने के जेवरात चार लाख के चांदी के बर्तन वाहन- 69 लाख की बीएमडब्ल्यू कार समेत 49 लाख की दो और गाड़ियां, पत्नी के पास दो मोटर साइकिल, एक 15 लाख की इन्डेवर गाड़ी अचल संपत्ति- 7.27 करोड़, पत्नी के पास 15.30 करोड़ की संपत्ति मुकदमे - 2014 तक नैनी थाने में तीन, मुट्ठीगंज में दो और कोतवाली व सिविल लाइंस में एक-एक मुकदमे.
UP Chunav 2022: प्रयागराज में एक दिन में 95 नामांकन, कैबिनेट मंत्री नंदी ने भी भरा पर्चा
शहर दक्षिणी से नामांकन विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी से नौ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.शाम तक चली प्रक्रिया में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत 95 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.कोरांव से नामांकन विधानसभा कोरांव से पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
UP Chunav 2022: करोड़ों की दौलत है प्रयागराज के इन बसपा उम्मीदवारों की, जानिए उनकी जायदाद
अजय भारती निवास- चकदाउद नगर नैनी शिक्षा-एमए, एलएलएम, पीएचडी आपराधिक मामले-कोई नह नगदी हाथ में 10 लाख रुपये नगदी पत्नी के पास दो लाख रुपये धनराशि बैंक खाते में-एक करोड़ 10 लाख 80 हजार एफडी-20 लाख रुपये की जेवर-डेढ़ लाख रुपये जेवर पत्नी के पास-आठ लाख रुपये जमीन आवासीय और वाणिज्यिक-आठ करोड़ 16 लाख 94 हजार की जमीन पत्नी के नाम -10 करोड़ की वाहन-इनोवा कार, स्कार्पियो कार, जिप्सी बसपा प्रत्याशी शहर पश्चिमी-गुलाम कादिर निवास-नयापुरा स्टैनली रोड शिक्षा-कक्षा आठवीं तक 1991 में आपराधिक मामले-कोई नहीं नकदी-एक लाख रुपये बैंक में धनराशि- चार करोड़ 54 हजार 255 रुपये (पत्नी व आश्रित की मिलाकर) अचल संपत्ति-वाणिज्यिक 50 लाख अचल संपत्ति-आवासीय 95 लाख कीमत की.बसपा प्रत्याशी शहर उत्तरी-देवेंद्र मिश्रा नगरहा निवास -तिलक नगर अल्लापुर आपराधिक मामले-एक शिक्षा-एलएलबी 1991 में नगदी-दो लाख 20 हजार (पत्नी व आश्रित मिलाकर) बैंक खाते-दो बैंक में बैंक खाते-पत्नी का एक बैंक में बैंक खाते-बेटे का तीन बैंक में बैंक खाते-दूसरे बेटे का एक बैंक में शेयर-चार लाख 15 हजार 621 रुपये के बचत के लिए बीमा पालिसी 6, 53, 920 रुपये की आश्रितों की बीमा पालिसी-साढ़े सात लाख रुपये वाहन-इनोवा, सफारी, स्कार्पियो कीमत 45 लाख जेवर-दो लाख 47 हजार के जेवर-पत्नी के पास 16 लाख 24 हजार 190 रुपये के असलहे-रिवाल्वर स्वयं और बेटे के पास कुल सकल संपत्ति-एक करोड़ चार लाख 36 हजार 560 रुपये अचल संपत्ति-एक करोड़ 35 लाख 50 हजार 480 रुपये अचल संपत्ति-पत्नी के नाम 16 लाख की अचल संपत्ति-आश्रित के नाम 20 लाख रुपये की.बसपा प्रत्याशी फाफामऊ-ओम प्रकाश निवास - ग्राम जमखुरी, पोस्ट हरिसेनगंज मऊआइमा आपराधिक मामले-कोई नहीं शिक्षा- एमए, बीएड अचल संपत्ति-एक करोड़ 70 लाख रुपये की नकदी-30500 नकदी-पत्नी के पास 15000 बैंक खाता-तीन बैंकों में जमा राशि 33500 बैंक खाता-पत्नी के नाम एक खाता 1894 रुपये वाहन-एक कार कीमत 4,71066 रुपये जेवर-स्वर्ण 13 ग्राम कीमत 65000 जेवर-स्वर्ण पत्नी के पास 100 ग्राम कीमत पांच लाख रुपये अचल संपत्ति-एक करोड़ 70 लाख रुपये Edited By: Ankur Tripathi
High Court: नियुक्ति में धांधली के मामले में कपिलमुनि की याचिका पर सुनवाई तीन मार्च को
नियमानुसार चयन समिति ने चयन किया और नियुक्ति की गई.आरोप निराधार है.उल्लेखनीय है कि 2019 में जिला पंचायत में नियुक्तियों में धांधली की शिकायत की जांच कराई गई.अपने चहेतों को रख लिया गया था नौकरी पर आरोप है कि करवरिया उस समय जिला पंचायत अध्यक्ष थे.
पूर्व सांसद उमाकांत यादव और बेटे को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जानिए क्या मिली राहत
हाई कोर्ट ने विशेष अदालत प्रयागराज द्वारा उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट व कुर्की कार्यवाही पर रोक लगा दी है और उन्हें कोर्ट में पेश होकर जमानत अर्जी दाखिल करने का समय दिया है.न्यायमूर्ति हर्ष कुमार ने उमाकांत यादव को 20 दिन में जमानत अर्जी दाखिल करने तथा अदालत को नियमानुसार उसके निस्तारित करने का निर्देश दिया है मगर कहा है कि आदेश की अवहेलना की दशा में कोर्ट को गैर जमानती वारंट व कुर्की कार्यवाही करने की छूट होगी.इसी तरह उमाकांत यादव के बेटे दिनेश कुमार उर्फ सूर्यकांत व तीन अन्य की याचिका पर न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने तीन हफ्ते में हाजिर होकर जमानत अर्जी देने की मोहलत दी है और तब तक गैर जमानती वारंट पर रोक लगा दी है.
UP Chunav 2022: पांच लाख रुपये नहीं देने पर टिकट से इन्कार, कांग्रेस के पदाधिकारी का संगीन इल्जाम
प्रदेश महासचिव जितेंद्र तिवारी ने पार्टी के ही एक राष्ट्रीय पदाधिकारी पर टिकट दिलाने के लिए पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है.आरोप है कि रकम नहीं मिलने पर टिकट देने से मना कर दिया गया.वहां पहुंचकर टिकट की मांग की तो पदाधिकारी ने पांच लाख रुपये की मांग की.
एक बालिग की अभिरक्षा दूसरे बालिग को किस अधिकार से सौंपी
अभिरक्षा में सौंपने का अधिकार केवल कोर्ट को इस मामले में हाई कोर्ट ने कहा कि अभिरक्षा सौंपने का अधिकार केवल कोर्ट को ही है.हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अभिरक्षा में सौंपने का अधिकार तो पुलिस के पास है ही नहीं.पुलिस ने बालिग बेटी की अभिरक्षा याची स्वाले रजा को सौंपने का आदेश जारी किया.
पुत्र सहित छह गिरफ्तार
उसक घटना को लेकर शीतला प्रसाद पक्ष के लोग अक्सर सीताराम और उसके परिवार के लोगों को ताना मारते थे.अभियुक्तों ने दलऊ की हत्या का बदला शीतला प्रसाद का कत्ल करके लिया.खून का बदला खून से लेने में पुलिस ने सीताराम, उसके बेटे संदीप उर्फ मिथुन, संजय उर्फ मितालु, अंशू भारतीया व मदन लाल और उसके पुत्र सोनू कुमार भारतीया को गिरफ्तार किया है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्रा से बदसलूकी, शिकायत पर छात्र को निलंबित किया प्रशासन ने
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक की छात्रा से बदसलूकी करने पर विभाग के ही छात्र हरिओम तिवारी को निलंबित कर दिया गया है.मामले में चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर आरोपित छात्र से जवाब मांगा है.लिखित शिकायत के बाद लिया गया एक्शन प्रोफेसर हर्ष ने इस बारे में बताया कि एक छात्रा ने सोमवार को लिखित शिकायत की.
बाप
यूपी विधानसभा चुनाव में रामपुर खास सीट से भाजपा के उम्मीदवार नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार ने सोमवार को नामांकन के दौरान कहा कि रामपुर खास में 42 साल से एक ही परिवार का कब्जा है l विकास के नाम पर धोखा हुआ है l बाप के बाद बेटी ने क्षेत्र को प्रताड़ित कर रखा है लेकिन अब भाजपा ने मुझे अवसर देकर रामपुर खास का माहौल बदलने का मन बना लिया है l 2017 में गुंडागर्दी के दम पर हराया था हमें भाजपा उम्मीदवार नागेश ने कहा कि निश्चित है कि हम जीतेंगे और रामपुर खास से परिवारवाद और गुंडागर्दी को मिटा कर दम लेंगे l बाप बेटी के बाद अब नाती को रामपुर खास को बर्बाद करने का मौका नहीं देंगे l नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नागेश सिंह ने कांग्रेसी उम्मीदवार आराधना मिश्रा मोना और उनके पिता कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी पर सीधा हमला बोला l कहां कि उनको 2017 में गुंडागर्दी के बल पर हरा दिया गया था नहीं तो भाजपा पिछले चुनाव में ही जीत जाती l रोजगार व विकास हमारा मुद्दा भाजपा के रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने कहा कि भाजपा के पास विकास है.उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास ठप हो गया है, बदलाव की जरूरत है.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि सदर क्षेत्र के लोग विकास के नाम पर छले गए हैं.