वाट्सएप के जरिये मैसेज कर शराब की डीलिंग और होम डिलीवरी करने वाले तीन तस्करों को पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने कांटी फैक्ट्री रोड से गिरफ्तार किया है
वाट्सएप पर मिले नंबर की हो रही जांच तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल बरामद किया है.गिरफ्तार तस्करों की पहचान अलावलपुर गौरीचक निवासी अतुल कुमार सिंह, कादिरगंज निवासी इंद्रजीत कुमार और सिंगोड़ी निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई.पुलिस ने कार से भी शराब की बोतलें और उसकी डिक्की से 2.15 लाख रुपये नकद बरामद किया है.
कोरोना नामक जिस महामारी से दुनिया परेशान थी, 10 माह बाद अब देश को उससे छुटकारे की उम्मीद नजर आ रही है
जहां होना है वैक्सीनेसन, हो रही साफ-सफाई यूं तो टीकाकरण स्थल पर तैयारियों से आइजीआइएमएस प्रशासन का कोई वास्ता नहीं है.शनिवार से प्रदेश समेत पूरे देश में शुरू होने वाला कोरोना वैक्सीनेशन अभियान प्रदेश में भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा.मुख्यमंत्री आइजीआइएमएस से ही प्रदेश को करेंगे संबोधित देश-प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बुधवार को एक के बाद कई ट्वीट कर विपक्ष पर तंज कसा
किसान आंदोलन में देश विरोधी नारे लगे और प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की धमकी देने तक का दुस्साहस किया गया.किसान के नाम पर भारत विरोधी जमावाड़ा केंद्र सरकार तो इस पहलू को सामने लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करेगी, लेकिन राहुल गांधी ने चुप्पी क्यों साथ ली?वास्तविक अन्नदाता आज भी खेतों में है, जबकि दिल्ली में किसान के नाम पर भारत विरोधी जमावड़ा चल रहा है.
बिहार में कल यानि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा
टीकाकरण केंद्र पर दिखाना होगा पहचान पत्र : बिहार में टीकाकरण को बनाए गए 300 केंद्रों पर निबंधित व्यक्ति को पहचान पत्र दिखाना होगा.बिहार को मिल चुके 5.69 लाख डोज केंद्र सरकार से बिहार को अब तक कोविशील्ड वैक्सीन के 5.69 लाख डोज मिल चुके हैं.केंद्र सरकार के सहयोग प्राप्त वैक्सीन को पटना के साथ ही 10 भंडार केंद्रों पर सुरक्षित रखा गया है.
बिहार में शुक्रवार की सुबह से राम मंदिर निधि संग्रह अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है
रानीपुर काली मंदिर सुबह 9:00 बजे सम्राट चौधरी प्रबुद्ध जी, संघ 4.शिव मंदिर, कच्ची तालाब सुबह 12 बजे गुरु प्रकाश जी, भाजपा जनजीवन सिंह मनपीत जी, सिख संगत सुनील , अधिवक्ता परिषद् 13.शिव मंदिर, फुलवारी सुबह 9 बजे डाक्टर संजय पासवान , भाजपा डाक्टर मोहन सिंह तुफैल कादरी 14.जल्ला हनुमान मंदिर सुबह 9:00 बजे संजीव यादव महावीर मोदी 5.
Corona Vaccination in Bihar: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार से पटना के सभी 17 केंद्रों में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा
इन केंद्रों पर पहुंची इतनी कोवि-शील्ड 38 हजार 292 प्रथम चरण में पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मी 100 लोगों को अधिकतम पहले दिन हर सेंटर दी जाएगी वैक्सीन 5068 वायल वैक्सीन मिली है कोवि शील्ड वैक्सीन 50680 डोज, एक वायल में 10 खुराक 4400 डोज पहुंचाई जा चुकी है आइएलआर सुविधा वाले सेंटर में 46 हजार 280 डोज शुक्रवार को अन्य सेंटर में भेजी जाएगी जरूरत के अनुसार गुरुवार को यहां पहुंची इतनी खुराक 1.विभा कुमारी सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों को शुक्रवार को पहले दिन जिनका टीकाकरण होना है, उनकी लिस्ट भेज दी जाएगी.विभा कुमारी सिंह ने बताया कि सभी 17 टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर 17 टीमें तैयार कर ली गई हैं.
जहानाबाद/अरवल/कलेर, जागरण टीम
ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के अनुकूल जितना इस स्थल का विकास होना चाहिए था, नहीं हो पाया है.एनएच 139 पर महेन्दिया से दो किलोमीटर पश्चिम की ओर अवस्थित ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व से परिपूर्ण च्यवन ऋषि की जन्म स्थली मधुश्रवा को पर्यटक स्थल सरकार द्वारा घोषित नही किया गया.पर्यटन की अपार संभावनाओं के बाद भी नहीं हो रहा विकास जन ऋषि व पुराणों में भी इस स्थल का महत्व दर्शाया गया है.
बिहार के सभी गांवों की गलियों को अब सोलर लाइट से रोशन किया जाएगा
खास यह है कि इस योजना में सोलर लाइट लगाने का सीधा जिम्मा बिहार रिन्यूएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) को दिया जाएगा.ब्रेडा द्वारा सीधे सोलर लाइट लगाने की योजना से पंचायतों के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के पर कतरे जाने के संकेत दे दिए गए हैं.बिजली पोलों पर सोलर लाइट लगाने की तैयारी पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर हर गांव में सोलर लाइट योजना की अग्रिम तैयारी करने के लिए निर्देशित किया है.
बिहारशरीफ : मकर संक्रांति के मौके पर कोरोना काल के दस माह बाद आज हिरण्य पर्वत पर फिर से रौनक दिखी
बता दें कि हिरण्य पर्वत पर सुरक्षा के ²ष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा लोहे की जाली लगाकर बाउंड्री कर दी गई है.सुबह में चूड़ा-दही का लुत्फ लेने के बाद लोग दोपहर में हिरण्य पर्वत पर सैर को निकल गए.कृषि संस्कृति पर्व का रूप है लोहड़ी उत्सव पेज चार फोटो 01 - नव नालंदा महाविहार में पहली बार मना लोहड़ी संवाद सूत्र, नालन्दा: नव नालंदा महाविहार (सम विश्वविद्यालय, नालंदा) में पहली बार लोहड़ी मनाई गई .
स्मार्ट सिटी से जुड़े निर्माण कार्य भले ही अब तक धरातल पर न दिखे हों लेकिन बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है
- कारगिल पार्क और बस स्टैंड के आसपास समग्र विकास की कार्ययोजना बनाने का निर्देश --------------------------------------------------------------------------------- जल्द होगा ई.लाइब्रेरी तथा मल्टीपर्पस बिल्डिग का निर्माण - शहर में 8.7 करोड़ रुपए से लाइब्रेरी का होगा निर्माण - 21 करोड़ रूपये की लागत से मल्टीपर्पस कॉमर्शियल बिल्डिग - 11 करोड़ की लागत से होगा मल्टीलेवल पार्किंग - 12 करोड़ से ऑडिटोरियम सहित 2 करोड़ की लागत से ई-व्हिकल और ऑटो स्टैंड बनाने के लिए प्रेजेंटेशन पेश करने का निर्देश - सिगारहाट पोखर के किनारे स्पोर्टस फैसिलिटी विकसित करने का निर्देश - रांची रोड को विकसित एवं चौड़ीकरण का निर्देश - आदर्श स्कूल, पहाड़ी हाईस्कूल, एसएस बालिका स्कूल सहित अन्य स्कूलों के आधुनिकीकरण का निर्देश -------------------------------------------------------------------------------------------- बैठक में हुए शामिल बैठक में बिहारशरीफ के मेयर वीणा देवी, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के साथ स्मार्ट सिटी के कई अधिकारी मौजूद थें.---------------------------------------------------------------------------------- इन कार्याें को छह माह में करने का निर्देश : - 103 करोड़ रुपए की लागत से नाला रोड सहित विभिन्न सड़कों का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करना - स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया इस माह पूरा करना - 7 की जगह 14 स्थानों पर जनसुविधा केंद्र बनाने का निर्देश - इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के तहत पूरे शहर में सीसीटीवी लगाने का निर्देश ----------------------------------------------------------------------------- इन विकास कार्यों पर बनी सहमति - भरावपर 70 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाइओवर के निर्माण पर बनी सहमति - रांची रोड को विकसित करने की योजना - 8.7 करोड़ रुपए से लाइब्रेरी का होगा निर्माण - सिगारहाट पोखर के किनारे स्र्पोट फैसिलिटी विकसित करने की योजना - हौजबब्बर तालाब और बाराबीघा तालाब का सौंदर्यीकरण.बुधवार की देर शाम बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ गवर्नस की बैठक पटना में आयोजित की गई.
हिलसा थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी रॉबिन कुमार के घर में बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक राइफल एवं लोडेड पिस्टल तथा 62 जिदा कारतूस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है
थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी व्यक्ति ने पुलिस के वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी कि रोबिन कुमार घर में अवैध हथियार रखा हुआ है.बताया जाता है कि पटेल नगर निवासी रॉबिन कुमार के घर में पुलिस को जानकारी मिली कि अवैध हथियार रखा हुआ है.थानाध्यक्ष के फर्द बयान पर हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें रोबिन कुमार एवं उसकी पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.